लाइव न्यूज़ :

Kargil Vijay Diwas: देश के दुश्मनों से टकराने वाले सपूतों के शौर्य को नमन

By योगेश कुमार गोयल | Updated: July 26, 2025 05:21 IST

Kargil Vijay Diwas: कैप्टन अनुज नायर, मेजर पद्मपाणि आचार्य, राइफलमैन संजय कुमार जैसे अनेक वीरों ने अपने प्राण न्योछावर किए.

Open in App
ठळक मुद्देकारगिल की चोटियों पर तिरंगा फहराकर पाकिस्तानी घुसपैठियों को पराजित किया था.सही मायनों में यह दिन न केवल भारतीय सेना की अदम्य वीरता का प्रतीक है.हिमालय की बर्फीली चोटियों पर हमारे जवानों ने देश की अस्मिता की रक्षा के लिए दिए थे.

कारगिल युद्ध भारतीय सैन्य इतिहास का एक ऐसा अध्याय है, जिसमें केवल जीत नहीं बल्कि मानवीय साहस, रणनीतिक दूरदर्शिता और अनगिनत अनसुने बलिदानों का संगम है. 26 जुलाई की तारीख भारतीय इतिहास का वह स्वर्णाक्षरित पृष्ठ है, जो अदम्य साहस, अटूट राष्ट्रभक्ति और वीरता के चरमोत्कर्ष का प्रतीक बन चुका है.  यह दिन 1999 के उस गौरवशाली क्षण की स्मृति है, जब भारतीय सेना ने अद्वितीय पराक्रम का परिचय देते हुए दुर्गम कारगिल की चोटियों पर तिरंगा फहराकर पाकिस्तानी घुसपैठियों को पराजित किया था.

हालांकि इस विजय की चमक के पीछे अनगिनत अनसुनी कहानियां, अनछुए पहलू और मौन बलिदान छिपे हुए हैं, जो आज भी संवेदनाओं के भीतर दबी चीखों की तरह प्रतीक्षा करते हैं कि उन्हें सुना जाए, समझा जाए और उनके सम्मान में राष्ट्र थोड़ी देर नतमस्तक हो. सही मायनों में यह दिन न केवल भारतीय सेना की अदम्य वीरता का प्रतीक है बल्कि यह उन अनकहे बलिदानों की याद दिलाता है,

जो हिमालय की बर्फीली चोटियों पर हमारे जवानों ने देश की अस्मिता की रक्षा के लिए दिए थे. कारगिल युद्ध एक पारंपरिक संघर्ष नहीं था, यह रणनीतिक छल, खुफिया विफलताओं और असाधारण साहस का संगम था. अप्रैल 1999 में जब भारतीय गश्ती दलों ने कारगिल सेक्टर में कुछ असामान्य हलचल देखी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर भारत की कई ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर गुपचुप कब्जा जमा लिया था. प्रारंभिक भ्रम यही था कि यह कुछ सीमित आतंकवादियों की घुसपैठ है लेकिन जल्द ही स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान की नियमित सेना इस अभियान का संचालन कर रही है. यही वह क्षण था,

जब भारत को सैन्य, कूटनीतिक और मनोवैज्ञानिक तीनों मोर्चों पर एक अभूतपूर्व संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ा और तब प्रारंभ हुआ एक ऐसा सैन्य अभियान, जो दुनिया के सबसे कठिन युद्धों में से एक माना गया. भारत के लिए कारगिल युद्ध एक अत्यंत जटिल युद्ध था क्योंकि यह युद्ध समुद्र तल से 16-18 हजार फुट की ऊंचाई पर लड़ा गया,

जहां ऑक्सीजन की कमी, बर्फीली हवाएं और भीषण ठंड पहले से ही जीवन के लिए चुनौती थी.  उस पर दुश्मन पहले से ऊंचाई पर तैनात था और भारतीय सैनिकों को सीधे चढ़ाई करते हुए गोलीबारी, मोर्टार और स्नाइपर फायर का सामना करते हुए आगे बढ़ना था.  ऐसे में यह युद्ध केवल हथियारों का नहीं, मानसिक, शारीरिक धैर्य, असाधारण सैन्य प्रशिक्षण और जीवटता का था.

भारतीय सैनिकों ने जिस साहस के साथ दुर्गम बंकरों पर कब्जा किया, वह विश्व के सैन्य इतिहास में अद्वितीय माना जाता है.  कैप्टन विक्रम बत्रा ने 5140 चोटी पर जीत हासिल कर इस युद्ध को नई दिशा दी.  ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव ने अपने शरीर में गोलियां लगने के बावजूद चोटी पर चढ़कर रास्ता साफ किया.

कैप्टन अनुज नायर, मेजर पद्मपाणि आचार्य, राइफलमैन संजय कुमार जैसे अनेक वीरों ने अपने प्राण न्योछावर किए. किंतु इन नामों के अतिरिक्त सैकड़ों ऐसे नाम हैं, जिनकी कहानियां आज भी हमारी स्मृतियों में धुंधली हैं या कभी सुनाई ही नहीं गईं.  

टॅग्स :कारगिल विजय दिवसजम्मू कश्मीरइंडियन एयर फोर्सभारतीय सेनाKargil
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई