लाइव न्यूज़ :

बचपन से ही भविष्य के लेखकों को तैयार करने की पहल, पंकज चतुर्वेदी का ब्लॉग

By पंकज चतुर्वेदी | Updated: March 3, 2021 14:30 IST

पुस्तक या पढ़ी गई कोई एक घटना किस तरह किसी इंसान के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला देती है, इसके कई उदाहरण  देश और विश्व के इतिहास में मिलते हैं.

Open in App
ठळक मुद्देइक्कीसवीं सदी के भारत के लिए भारतीय साहित्य के राजदूत के रूप में काम कर सकें.युवा लेखकों से आह्वान किया था वे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में, आजादी से जुड़ी घटनाओं के बारे में लिखें.भारत अपनी आजादी की 75 वीं वर्ष मनाएगा तो युवाओं का लेखन आजादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्धांजलि होगी.

दुनिया में भारत संभवत: एकमात्र ऐसा देश है, जहां इतनी सारी बोली-भाषाएं जीवंत हैं और सौ से अधिक भाषा बोलियों में जहां प्रकाशन होता है.

भारत दुनिया में पुस्तकों का तीसरा सबसे बड़ा प्रकाशक है,  इसके बावजूद हमारे देश में लेखन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाने वालों की संख्या बहुत कम है. बमुश्किल ऐसे युवा या बच्चे मिलते हैं जो यह कहें कि वे बड़े होकर लेखक बनना चाहते हैं.

पत्नकार बनने की अभिलाषा तो बहुत मिलती है लेकिन एक लेखक के रूप में देश की सेवा करने या देश के ‘ज्ञान-भागीदार’ होने की उत्कंठा कहीं उभरती दिखती नहीं. हमारी मूल भाषाओं में लिखे गए साहित्य, पुस्तकों को सही मंच या पहचान मिलना अभी शेष है. यह तभी संभव है जब लेखक को बचपन से तैयार किया जाए.

किसी देश के सशक्तिकरण में रक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन या संचार का सशक्त होना तभी सार्थक होता है जब उस देश में उपलब्धियों, जन की आकांक्षाओं, भविष्य के सपनों और उम्मीदों को शब्दों में पिरो कर अपने परिवेश के अनुरूप भाषा अभिव्यक्ति के साथ व्यक्त करने वालों की भी पर्याप्त संख्या हो.

एक पुस्तक या पढ़ी गई कोई एक घटना किस तरह किसी इंसान के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला देती है, इसके कई उदाहरण  देश और विश्व के इतिहास में मिलते हैं. ऐसे बदलाव लाने  वाले शब्दों को उकेरने के लिए भारत अब आठ से 18 वर्ष आयु के बच्चों को उनकी प्रारंभिक अवस्था से ही इस तरह तराशेगा कि वे इक्कीसवीं सदी के भारत के लिए भारतीय साहित्य के राजदूत के रूप में काम कर सकें.

विदित हो कि 31 दिसंबर की ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी  ने कहा था कि भारत भूमि के हर कोने में ऐसे महान सपूतों और वीरांगनाओं ने जन्म लिया जिन्होंने, राष्ट्र के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारे लिए किए गए उनके संघर्षो और उनसे जुड़ी यादों को हम संजोकर रखें और इसके लिए उनके बारे में लिख कर हम अपनी भावी पीढ़ियों के लिए उनकी स्मृतियों को जीवित रख सकते हैं. उन्होंने अपने उद्बोधन में युवा लेखकों से आह्वान किया था वे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में, आजादी से जुड़ी घटनाओं के बारे में लिखें.

अपने इलाके में स्वतंत्नता संग्राम के दौर की वीरता की गाथाओं के बारे में किताबें लिखें. भारत अपनी आजादी की 75 वीं वर्ष मनाएगा तो युवाओं का लेखन आजादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्धांजलि होगी. इस दिशा में अब युवा लेखकों के लिए एक पहल की जा रही है जिससे देश के सभी राज्यों और भाषाओं के युवा लेखकों को प्रोत्साहन मिलेगा.

देश में बड़ी संख्या में ऐसे विषयों पर लिखने वाले  लेखक तैयार होंगे, जिनका भारतीय विरासत और संस्कृति पर गहन अध्ययन होगा. यह सच है कि हमारे देश का हर कस्बा-गांव अपने भीतर इतिहास, विरासत, शौर्य, लोक, स्वंत्नता संग्राम के किस्से, आधुनिक भारत में अनूठे कार्य आदि के खजाने समेटे है लेकिन दुर्भाग्य है कि हर जगह उन्हें शोध के साथ प्रामाणिक रूप से अभिव्यक्त करने वाले लेखक नहीं हैं. जाहिर है कि यह ज्ञान संपदा अगली पीढ़ी या सारे देश तक पहुंचने से पहले लुप्त हो सकती है.

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन का जिम्मा राष्ट्रीय  पुस्तक न्यास को सौंपा है जो कि गत 64 वर्षो से देश में हर नागरिक को कम लागत की स्तरीय पुस्तकें उनकी अपनी भाषा में पहुंचाने के लिए कार्यरत है. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक कर्नल युवराज मलिक के अनुसार न्यास युवाओं को लेखन का बाकायदा प्रशिक्षण प्रदान करेगा.

प्रशिक्षण के लिए आए बाल-लेखकों को विभिन्न प्रकाशन संस्थानों, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक उत्सवों में भागीदारी का अवसर भी मिलेगा. यही नहीं, जब उनकी लेखनी निखर आएगी तो उनकी पुस्तकें प्रकाशित करने का भी प्रावधान है. प्रशिक्षण अवधि में युवाओं को छात्नवृत्ति भी मिलेगी और उनकी भाषा के विख्यात और स्थापित लेखकों का मार्गदर्शन भी.

मलिक कहते हैं कि यदि गंभीरता से देखें तो यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों में निहित एक ज्ञान-आधारित समाज सुगठित करने की दिशा में एक सामाजिक निवेश होगी, जिससे रचनात्मक युवाओं के बीच साहित्य और भाषा की प्रोन्नति के विचार को बढ़ावा मिलेगा. उन्हें भविष्य के लेखकों और रचनात्मक नेताओं के रूप में तैयार करते हुए, यह योजना संचित प्राचीन भारतीय ज्ञान की समृद्ध विरासत को केंद्र में लाना सुनिश्चित करेगी.

यदि बच्चा बचपन से एक से अधिक भाषाओं को जानता है तो वह बड़े हो कर खुद के मातृभाषा में लिखे गए कार्य को अन्य भारतीय या विदेशी भाषा में अनूदित कर प्रसारित करने में सक्षम होगा. यदि यह योजना सफल रहती है तो इससे उन लेखकों की एक श्रृंखला विकसित करने में मदद करेगी जो भारतीय विरासत, संस्कृति और ज्ञान प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए विषयों के एक व्यापक परिदृश्य पर शोध और लेखन कर सकेंगे.

टॅग्स :नरेंद्र मोदीहिन्दी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना