अगर यह अस्वीकार्य है तो वो कौन लोग हैं जो बीच सड़क पर लड़की के कपड़े उतारते हैं
By राहुल मिश्रा | Updated: April 30, 2018 14:30 IST2018-04-30T13:08:51+5:302018-04-30T14:30:07+5:30
मैं ये नहीं समझ पाया कि अगर हम सभी को ये अस्वीकार्य है तो आखिर वो कौन लोग हैं जो इस तरह के कुकृत्य में शामिल होते हैं?

jehanabad video
पिछले एक दो दिन से अनायास ही मेरी फेसबुक टाइमलाइन पर एक वीडियो नजर आ जाता है, शायद बाकी लोगों को भी नजर आया होगा। वीडियो में कुछ लड़के एक लड़की के साथ इस कदर क्रूरता और छेड़छाड़ करते नजर आते हैं जिसे देखकर कोई भी सहम जाए।
आरोपियों को सजा दिलाने के नाम पर इस वीडियो को न जाने कितने ही फेसबुक ग्रुप्स पर शेयर किया जा रहा है। हाँ, शायद ऐसा करने से वो कुछ हैवान चेहरे पुलिस के हत्थे चढ़ जाएं लेकिन उसके बाद क्या? शायद दलीलें दी जाएंगी कि लड़की के साथ बलात्कार नहीं हुआ, सिर्फ छेड़छाड़ हुई और इसे कोर्ट में साबित भी कर दिया जाएगा क्योंकि सबूत खुद वो वीडियो ही है।
Must Read: जहानाबादः सरेआम लड़की के कपड़े उतारने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल भी बरामद
लड़कों को बच्चा बताकर नाबालिग न्याय अधिनियम (JJA) के तहत सजा में सब्सिडी दी जाएगी और कुछ ही महीने में वो 'बाल सुधार गृह' से बाहर आ जाएंगे। लेकिन मेरा दावा है कि बाहर आते ही इस बार किसी लड़की के कपड़ों में हाथ नहीं डालेंगे, बल्कि वो उन कपड़ों को फाड़ कर उस लड़की के साथ बलात्कार करेंगे क्योंकि बलात्कार की जड़ ये छेड़खानी ही है। जिसका पौधा वो लगा चुके हैं।
अब जब ये छेड़खानी का वीडियो वायरल हो रहा है तो देखने वाले अधिकतर लोग कमेंट बॉक्स में कमेंट करते नजर आ रहे हैं, "यह शर्मनाक है , बेहद शर्मनाक, अफसोसजनक घटना, हमें खेद है, यह दुखद घटना है, यह अस्वीकार्य है।"
लेकिन आज तक मैं ये नहीं समझ पाया कि अगर हम सभी को ये अस्वीकार्य है तो आखिर वो कौन लोग हैं जो इस तरह के कुकृत्य में शामिल होते हैं?
#वो_कौन_हैं
ज़रूर पढ़े -
- Kanhaiya Kumar: 'देशभक्त' छात्र से 'देशद्रोही' छात्रनेता बनने तक का सफ़र!
- अगर यह अस्वीकार्य है तो वो कौन लोग हैं जो बीच सड़क पर लड़की के कपड़े उतारते हैं
- Alluri Sitarama Raju: एक आदिवासी योद्धा जिसके नाम लेने भर से कांपती थी अंग्रेज सेना