लाइव न्यूज़ :

वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ दिखाई आक्रमकता

By वीवीएस लक्ष्मण | Updated: March 28, 2021 15:04 IST

इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की. किसी भी विकेट पर 336 रन बड़ा स्कोर होता है।

Open in App

शुक्रवार को इंग्लैंड ने भारत पर वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास किया. पहले मैच में हार के बाद कप्तान मोर्गन कह चुके थे कि टीम अपनी आक्रामकता को बनाए रखेगी. इसी आक्रामकता के चलते टीम ने विश्व कप जीत के साथ-साथ आईसीसी रैंकिंग शीर्ष स्थान हासिल किया. मोर्गन दुर्भाग्यवश चोटिल हो गए लेकिन टीम ने अपनी आक्रामकता बनाए रखी. 

ऋषभ पंत ने आतिशी पारी खेलते हुए टीम को बड़ा स्कोर प्रदान किया. पहले 30 ओवर में विकेट बचाए रखते हुए अंतिम 20 ओवर में रनों की बरसात की. इसमें लोकेश राहुल का संयमी शतक भी अहम रहा. विराट-राहुल जोड़ी ने स्कोर बोर्ड को चलायमान रखने पर बल दिया. इसके बाद राहुल और हार्दिक ने अपने-अपने अंदाज में आक्रामक शॉट्स खेले. इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में भी चौके-छक्के के साथ आतिशी शुरुआती की थी. 

शुरुआती 13 ओवर में दस के औसत से रन बनाए. जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टॉ ने कल भी शतकीय साझेदारी निभाई. रॉय के रन आउट होने के बाद भारत के पास मुकाबले पर गिरफ्त बनाने का मौका था लेकिन इसी समय स्टोक्स ने बेयरस्टॉ के साथ रनों की गति बढ़ाते हुए उसकी कोशिशों को नाकाम किया. जब इंग्लिश बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में जुटे थे तब भारत के पास कुछ करने का मौका था? 

यह सच है कि कार्यभार को तवज्जो दिया जाना चाहिए लेकिन इसके बावजूद हार्दिक को तीन-चार ओवर दिए जा सकते थे. यदि खालीपन को भरने के लिए आपके पास योग्य गेंदबाज नहीं है तो यह संयोजन की खामी है. मुझे नहीं लगता कि कृणाल से सपाट विकेट पर दस ओवर कराए जाने चाहिए. इसी बात का फायदा उठाते हुए अंग्रेज बल्लेबाजों ने कृणाल और कुलदीप पर खूब रन बनाए. 

ऐसे में कप्तान विराट कोहली को किसी तेज गेंदबाज को मोर्चे पर लगाना चाहिए था. गेंदबाजों को खासतौर से स्पिनर्स को गेंदबाजी करते समय सही लाइन और लेंथ को बनाए रखना चाहिए. स्टोक्स ने इसी खामी को खूब भुनाया. बेयरस्टॉ और बटलर के लगातार आउट हो जाने के बाद भी गेंद को ऑफ स्टंप के रखने का प्रयास नहीं किया गया. यही वजह है कि टीम की मुकाबले पर से गिरफ्त कमजोर होती गई.

टॅग्स :वीवीएस लक्ष्मणभारत vs इंग्लैंडक्रुणाल पंड्याकुलदीप यादव
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटस्पिन के खिलाफ कभी दबदबा था और अब फेल हो रहे भारतीय खिलाड़ी?, कप्तान राहुल बोले-चिंता का विषय, मेरे पास कोई उत्तर नहीं

क्रिकेटघर पर खेल रहे हो क्या?: रोहित शर्मा के अंदाज में ऋषभ पंत कुलदीप यादव पर भड़के | VIDEO

क्रिकेटIND vs SA 2nd Test Day 1: पहले दिन खेल खत्म, 81.5 ओवर, 6 विकेट और 247 रन, कुलदीप यादव ने झटके 3 विकेट, वीडियो

क्रिकेटIND vs SA, 1st Test: दूसरे दिन स्पिन गेंदबाजों ने भारत को दिलाई कमान, जडेजा ने 4, यादव ने 2 और पटेल ने लिया 1 विकेट

क्रिकेटकुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की T20I टीम से हुए रिलीज़, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ से पहले इंडिया ए टीम में होंगे शामिल

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

क्रिकेटIND Vs SA 1st T20I: कटक में पहले टी20 मैच की टिकट को लेकर मची अफ़रा-तफ़री, टिकट पाने के लिए सुबह 4 बजे से लाइनों में लगे फैंस, कतारें भी तोड़ीं

क्रिकेटWATCH: एशेज इतिहास का सबसे शानदार कैच? मार्नस लाबुशेन की हवा में कैच ने फैंस को किया हैरान