सुनील गावस्कर का कॉलम: आईपीएल प्लेऑफ के लिए चौथे टीम के लिए जोरदार संघर्ष

By सुनील गावस्कर | Published: May 4, 2019 09:46 AM2019-05-04T09:46:40+5:302019-05-04T09:46:40+5:30

आईपीएल-12 के लीग दौर का यह निर्णायक चरण है जिसमें तीन टीमें प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं। चौथे स्थान के लिए जोरदार जद्दोजहद जारी है।

Sunil Gavaskar Column: Strong struggle for the fourth team for IPL playoff | सुनील गावस्कर का कॉलम: आईपीएल प्लेऑफ के लिए चौथे टीम के लिए जोरदार संघर्ष

सुनील गावस्कर का कॉलम: आईपीएल प्लेऑफ के लिए चौथे टीम के लिए जोरदार संघर्ष

आईपीएल-12 के लीग दौर का यह निर्णायक चरण है जिसमें तीन टीमें प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं। चौथे स्थान के लिए जोरदार जद्दोजहद जारी है। हैदराबाद और कोलकाता को जीत के साथ अपना नेट रनरेट भी बेहतर करनी की जरूरत होगी। यदि सनराइजर्स क्वालिफाई नहीं कर पाते हैं तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार रहेंगे। न केवल उन्होंने जीत के अवसर गंवाए बल्कि उनकी चयन प्रक्रिया में खामियां रहीं।

यह सच है कि टीम को जॉन बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर जैसे धुरंधरों की कमी खल रही है। लेकिन जब वे इस बात को अच्छी तरह से जान रहे थे तो उन्हें इनका विकल्प पहले ही तैयार रखना चाहिए था। यह बात भी उतनी ही सच है कि पिछले अनेक वर्षों से लगातार शानदार प्रदर्शन के साथ 500 से अधिक रन बनाने वाले वॉर्नर जैसे स्टार का विकल्प ढूंढना आसान नहीं होता। उनकी अनुपस्थिति का असर घरेलू टीम पर भी पड़ा जिसके चलते उन्हें ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को उतारना पड़ा।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार छह हार के बाद शानदार वापसी की। इसके लिए उन्हें आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना पड़ा। वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया।

दिल्ली कैपिटल्स ने बारहवें सीजन में एक टीम भावना की शानदार मिसाल कायम की है। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से लैस इस टीम को इस बार खिताब का दावेदार भी माना जा रहा है। टीम ने शिखर धवन और ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया है। कुल मिलाकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए सप्ताह का समापन रोमांचक ढंग से होगा।

Web Title: Sunil Gavaskar Column: Strong struggle for the fourth team for IPL playoff

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे