लाइव न्यूज़ :

IPL 2021: आरसीबी के खिलाफ मैच में वापसी करने का विश्वास, वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम

By वीवीएस लक्ष्मण | Updated: April 13, 2021 14:45 IST

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मैच में मंगलवार को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी.

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की. पांच विकेट लेकर हर्षल पटेल स्टार बन गए. प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करानेवाला टूर्नामेंट है आईपीएल.

IPL 2021: आईपीएल के 14वें सत्र की इससे शानदार शुरुआत नहीं हो सकती. गत चैंपियन मुंबई तथा स्टार खिलाडि़यों से सजे आरसीबी के बीच उद्घाटन मुकाबला कांटे का हुआ.

आरसीबी ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की. पांच विकेट लेकर हर्षल पटेल स्टार बन गए. प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करानेवाला टूर्नामेंट है आईपीएल. हर्षल का जो प्रदर्शन है वह इस चरण में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काफी है. टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पृथ्वी शॉ को आजादी के साथ खेलते हुए देखना अच्छा लगा. पृथ्वी के खेलने के अंदाज देख ऐसा लगा जैसे वह भारतीय टीम से स्थान गंवाने के कारण दुखी हैं.

रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हैदराबाद की पराजय के निराशा हुई. दस रन से हार का अंतर शायद दिखा रहा है कि मुकाबला काफी करीबी रहा और यह सच है कि हम जीत से केवल दो हिट दूर रह गए. मुझे नहीं लगता कि यह टीम का संपूर्ण प्रदर्शन था. गेंदबाजों को आगे चलकर मजबूत बनना होगा.

इसके बावजूद हमें हमारी स्ट्रंेथ पर और गेंदबाजी समूह पर गर्व है लेकिन हमने काफी गेंदें पॉवर प्ले में वाइड कीं और नीतिश राणा तथा राहुल त्रिपाठी को मौके दिए. राशिद खान हमेशा की तरह शानदार थे. उनके युक्तियां देखना किसी स्वादिष्ट भोजन से कम नहीं था. जहां हमारे खिलाडि़यों ने कुछ अच्छे कैच भी लपके, वहीं क्षेत्ररक्षण के दौरान खिलाडि़यों में ऊर्जा का अभाव महसूस हुआ.

चूंकि यह सीजन का पहला मैच था और हमें खामियों को खोजकर उन पर मेहनत करने की जरूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि बुधवार को आरसीबी के खिलाफ हम वापसी करेंगे. हमने 15-20 रन ज्यादा खर्च कर दिए. फिर भी हम अपनी बैटिंग लाइन की गहराई को देखते हुए लक्ष्य का पीछा करने को लेकर आश्वस्त थे लेकिन डेविड वार्नर और वृद्धिमान साहा के सस्ते में आउट होने से हमारी रणनीति विफल रही.

इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे ने स्थितियों को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया था. जॉनी ने गजब की बल्लेबाजी की. चोटिल केन विलियम्सन की अनुपस्थिति को उन्होंने महसूस नहीं दिया. लेकिन उनके आउट हो जाने के बाद और अब्दुल समद (12 गेंदों में 38) का विकेट गंवाने के बाद हमने लय गंवा दी. यह ज्यादा अच्छा होता यदि मनीष (पांडे) अग्रेशन के साथ मोर्चा संभालते. हार के बावजूद हमने कुछ तो नया हासिल कर लिया. 

टॅग्स :आईपीएल 2021इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्स
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटक्या धैर्य का फल मीठा होता है?, पृथ्वी साव और सरफराज खान बिके, 7500000-7500000 रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके से जुड़े

क्रिकेटIPL Auction 2026: 2 करोड़ में बिके डेविड मिलर, दिल्ली कैपिटल्स में मचाएंगे धमाल, पृथ्वी शॉ, कॉनवे, जेक फ्रेजर और सरफराज खान अनसोल्ड

क्रिकेटIPL Auction 2026 Updates: 10 टीम के पास 237.55 करोड़ रुपये?, 359 खिलाड़ी, 77 जगह खाली, केकेआर के पास ₹64.30 और मुंबई इंडियंस झोली में ₹2.75 करोड़

क्रिकेट28 गेंद में 59 रन और 16 रन देकर 1 विकेट?, कमाल करतो हो कुफू हार्दिक पंड्या?, कहा-10 मिनट तक परफॉर्म और भीड़ पागल हो जाती है, वीडियो

क्रिकेटIPL Auction 2026: 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी, 16 दिसंबर को नीलामी, 77 सीट खाली, 5 साल बाद दिखेंगे स्टीव स्मिथ, बेस प्राइस 2 करोड़, पर्स में पैसा

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

क्रिकेट16 गेंद… और तूफान! हार्दिक पांड्या ने SA के खिलाफ मचा दिया कोहराम

क्रिकेटIND vs SA, 5th T20I: तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाई 6वीं फिफ्टी, 42 गेंदों में खेली 73 रनों की पारी

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I Score: 120 गेंद, 231 रन, 5 विकेट, 26 चौके और 10 छक्के, अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की 'बमबारी'