लाइव न्यूज़ :

हैदराबाद में वापसी की क्षमता, वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम

By वीवीएस लक्ष्मण | Updated: April 16, 2021 16:21 IST

IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने केकेआर को परास्त किया, जबकि बुधवार को 35 ओवर वर्चस्व  बनाने वाले सनराइजर्स को आरसीबी की चुनौती ध्वस्त करने में नाकामयाबी मिली.

Open in App
ठळक मुद्देडेविड वार्नर को आक्रामक खेलते देखना अच्छा लगा.चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के अवसरों को गंवा दिया. संजू सैमसन की शतकीय पारी यादगार रही.

IPL 2021: आईपीएल के चौदहवें सीजन में अब तक खेले गए छह मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं. भले ही राजस्थान रॉयल्स को लक्ष्य का पीछा करते हार का सामना करना पड़ा, फिर भी संजू सैमसन की शतकीय पारी यादगार रही.

लिहाजा वानखेड़े स्टेडियम की पिच सुर्खियों में है. चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के अवसरों को गंवा दिया. कप्तान के रूप में सैमसन की पारी वर्चस्व साबित करने वाली थी. वर्तमान स्थितियों में वह आईपीएल का सुपरस्टार हैं. शतकीय पारी उनके लिए लंबे समय तक मनोबल बढ़ाने वाली साबित होगी और राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की करने में मददगार साबित होगी.

भले  ही उनकी  मेहनत टीम को जीत दिलाने में अपार्यप्त रही लेकिन इस यादगार पारी ने  उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ाया. उनके अलावा पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट हुए दीपक हुड्डा ने भी अपने बल्ले से प्रभावित किया. वड़ोदरा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अनुशासनहीनता के चलते निलंबित होने के कारण पिछले कुछ माह उनके पीड़ादायक रहे.

संभवत: वह शायद इसी दौरान की गई मेहनत से हुए फायदे के बारे में बताना चाह रहे हैं. अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आक्रामक रणनीति भारी पड़ी. चेन्नई में अंतिम ओवर में शॉट्स खेलने चक्कर में उसे हार का सामना करना पड़ा. मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने केकेआर को परास्त किया, जबकि बुधवार को 35 ओवर वर्चस्व  बनाने वाले सनराइजर्स को आरसीबी की चुनौती ध्वस्त करने में नाकामयाबी मिली. डेविड वार्नर को आक्रामक खेलते देखना अच्छा लगा.

उन्होंने मनीष पांडे के साथ स्कोर का अच्छा पीछा किया. इस जोड़ी के टिके रहने तक टीम जीत की राह पर थी. वार्नर के आउट होने के बाद टीम की पारी अचानक लड़खड़ाई. इसमें शहबाज अहमद ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटककर टीम को बैकफुट पर भेज दिया. मनीष पांडे जिस तरह आउट हुए उससे उन्हें जरूर निराशा हुई होगी.

अनुभवी मनीष पांडे को पिच पर जमने  का मतलब समझ गया होगा. नए बल्लेबाज को पिच पर जमने के लिए अधिक समय नहीं मिलता है. मनीष पांडे ने जब विकेट गंवाया तब वह अच्छी लय में थे.पहले दोनों मुकाबलों में टीम को मिली हार से अन्य खिलाड़ियों की तरह उन्होंने सीख जरूर ली होगी. कुल मिलाकर हैदराबाद सनराइजर्सकी टीम में टूर्नामेंट में  वापसी करने की क्षमता है और वह ऐसा करने में सफल रहेगी. टीम अगर हौसले ऊंचे रखे तो हार को भी जीत में बदलने की काबिलियत रखती है

टॅग्स :आईपीएल 2021इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नर
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIPL Auction 2026 Updates: 10 टीम के पास 237.55 करोड़ रुपये?, 359 खिलाड़ी, 77 जगह खाली, केकेआर के पास ₹64.30 और मुंबई इंडियंस झोली में ₹2.75 करोड़

क्रिकेटIPL Auction 2026: 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी, 16 दिसंबर को नीलामी, 77 सीट खाली, 5 साल बाद दिखेंगे स्टीव स्मिथ, बेस प्राइस 2 करोड़, पर्स में पैसा

क्रिकेटसनराइजर्स हैदराबाद 2026ः लो जी कंफर्म, एसआरएच कप्तान होंगे पैट कमिंस, कव्या मारन ने एक्स पर शेयर की पोस्ट?

क्रिकेटमिनी नीलामी से पहले 10 टीमों के पास पर्स में कितना पैसा?, 16 दिसंबर को अबु धाबी में मचेगी होड़, देखिए पूरी खिलाड़ियों की सूची

क्रिकेटकमिंस और हेड ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट छोड़ने के लिए IPL टीम से 58 करोड़ रुपये का सौदा ठुकराया

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Final: टी20 विश्व कप में खेलेंगे इशान किशन?, 10 मैच, 10 पारी, 517 रन, 51 चौके और 33 छक्के, जानें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज कौन?

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Final: फाइनल में 101 रन बनाकर किशन कारनामा? पहली बार चैंपियन झारखंड, हरियाणा को 69 रन से हराया, 5 शतक लगाकर अभिषेक शर्मा रिकॉर्ड की बराबरी?

क्रिकेटIND vs SA, 5th T20I Preview: क्या 5वें टी20 मैच खेलेंगे गिल?, अहमदाबाद पहुंचे, आखिरी मैच कल, शाम 7 बजे से चौके-छक्के, कहां और कब देखें लाइव स्कोर

क्रिकेट10 छक्कों, 6 चौकों की बरसात! ईशान किशन ने SMAT फाइनल में मचाया कोहराम, जड़ दिया तूफानी शतक

क्रिकेटHaryana vs Jharkhand, Final: सिक्स और 45 गेंद में शतक?, फाइनल में किशन की धमाकेदार पारी, 49 गेंद, 101 रन, 6 चौके और 10 छक्के, वीडियो