लाइव न्यूज़ :

Isro 100th launch: इसरो की सौवीं उड़ान के साथ अब उम्मीदें आसमान पर

By अभिषेक कुमार सिंह | Updated: February 1, 2025 05:34 IST

Isro’s 100th launch: इसरो ने कुल 548 उपग्रहों को अंतरिक्ष की विभिन्न कक्षाओं में स्थापित किया है. इनमें से 433 उपग्रह विदेशी हैं.

Open in App
ठळक मुद्देनए कीर्तिमान रचते हुए अपनी क्षमता और योग्यता साबित कर रहे हैं.उपग्रह प्रक्षेपण के मामले में यह इसरो का 100वां मिशन था.स्पेस में भेजने का काम अब तक रूस, अमेरिका जैसे देश करते रहे हैं.

Isro’s 100th launch: भारत एक नई उड़ान पर है. उसकी यह नई उड़ान चंद्रमा और मंगल की राह पर है, कारोबार की दिशा में है और साथ में, देश की जनता के सतत विकास के लक्ष्य को साधने वाली है. इस उड़ान में उसके सपनों को साकार करने में अहम भूमिका भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी- इसरो के ताकतवर रॉकेटों की है जो सफलता के नए कीर्तिमान रचते हुए अपनी क्षमता और योग्यता साबित कर रहे हैं.

इसमें सबसे ताजा किस्सा 29 जनवरी का है, जब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी रॉकेट के जरिये एक नेविगेशन उपग्रह एनवीएस-2 का सफल प्रक्षेपण किया. उपग्रह प्रक्षेपण के मामले में यह इसरो का 100वां मिशन था.

देश में विकसित नई पीढ़ी के रॉकेटों ने आश्वस्त किया है कि इसरो अब अंतरिक्ष और फिर चांद पर इंसान भेजने के अपने मिशन में ज्यादा देरी नहीं करेगा, अमेरिका और चीन की तरह भारत का भी अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा. साथ ही, इन सफलताओं ने यह भी साबित किया है कि भारी उपग्रहों को स्पेस में भेजने का काम अब तक रूस, अमेरिका जैसे देश करते रहे हैं.

उसमें भारत की योग्यता अब बराबरी तक पहुंचने की है. ताजा प्रक्षेपण की सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि जो कामयाबी इसरो को हासिल करने में 46 साल का लंबा अरसा लग गया, उसे दोहराने में अब पांच-छह साल ही लगेंगे. इस अरसे में इसरो ने कुल 548 उपग्रहों को अंतरिक्ष की विभिन्न कक्षाओं में स्थापित किया है. इनमें से 433 उपग्रह विदेशी हैं.

इनके प्रक्षेपण को कम लागत और सटीकता के साथ प्रक्षेपित करने के लिए विदेशी स्पेस एजेंसियों ने इसरो का सहयोग लेना बेहतर समझा. चूंकि इस संबंध में इसरो अपनी योग्यता प्रमाणित कर चुका है इसलिए बहुत संभव है कि सौ अन्य उपग्रहों का प्रक्षेपण इसरो अगले पांच वर्षों में ही कर डाले और इस तरह 200 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने का करिश्माई आंकड़ा छू ले.

चंद्रमा, मंगल और सूरज के अनुसंधान में लंबी दूरियां नापने वाली इसरो की ये सफलताएं यह भरोसा भी जगा रही हैं कि इनसे जहां देश की जनता के जीवन-स्तर में सुधार होगा, भारत उस वैश्विक अंतरिक्ष बाजार में मजबूती से कदम जमा पाएगा, जिसमें अभी उसकी हिस्सेदारी बहुत सीमित है.

रॉकेट साइंस के क्षेत्र में जीएसएलवी प्रक्षेपण वाहनों की कामयाबी का स्तर यदि हम नापना चाहें तो इसकी एक कसौटी अमेरिका के शुरुआती चंद्र मिशन होंगे. करीब 50 साल पहले अमेरिकी स्पेस एजेंसी-नासा ने अपने जिस यान अपोलो-11 से नील आर्मस्ट्रांग को चांद पर भेजा था, उसका वजह 4932 किलोग्राम था.

यानी यदि किसी देश का रॉकेट 5 टन तक का वजन अंतरिक्ष में ले जाने की हैसियत रखता है, तभी उसे चंद्रमा पर इंसान भेजने के बारे में सोचना चाहिए. उल्लेखनीय है कि जीएसएलवी मार्क-3 से इसरो 3423 किलोग्राम वजन का संचार उपग्रह जीसैट-29 पहले ही अंतरिक्ष में भेज चुका है. 

टॅग्स :इसरोबेंगलुरु
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारतहम साथ-साथ हैं और 2028 में 2023 की चुनावी जीत दोहराएंगे?, सबको साथ लेकर चलेंगे और आलाकमान फैसले का पालन करेंगे, सिद्धरमैया और शिवकुमार ने दिखाई एकजुटता

भारतKarnataka Congress Crisis: हमारे बीच कोई मतभेद नहीं, सीएम सिद्धरमैया-उपमुख्यमंत्री शिवकुमार बोले-आज भी कोई मतभेद नहीं, भविष्य में भी नहीं, वीडियो

भारतकांग्रेस संकटः 2.5 साल फार्मूला?, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद कर्नाटक में मुसीबत, वोक्कालिगा संत ने शिवकुमार का किया समर्थन

भारत"आज देश स्पेस सेक्टर में जो देख रहा वैसा पहले नहीं देखा...", स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी