लाइव न्यूज़ :

फर्जी दस्तावेज से नौकरियों के मामलों में सभी स्तरों पर हो जांच

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 4, 2025 06:44 IST

यह बात समझ में आती है कि अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच में कुछ दिन, सप्ताह या महीने लग जाएं, लेकिन कई मामले तो ऐसे भी सामने आए हैं जब कर्मचारी की सेवानिवृत्ति का समय नजदीक आने पर पता चला कि वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करता रहा

Open in App

उत्तरप्रदेश में फर्जी दस्तावेजों के जरिये नौकरी पाने वाले शिक्षकों को बर्खास्त करने का योगी सरकार का फैसला निश्चित रूप से सही दिशा में उठाया गया कदम है, किंतु सवाल यह है कि फर्जी दस्तावेजों वाले शिक्षक सालों-साल तक नौकरी कैसे करते रहे? ऐसा भी नहीं कि प्रदेश में ऐसे शिक्षकों की संख्या दस-बीस या सौ-दो सौ ही हो. वर्ष 2019 में ही एसआईटी ने प्रदेश भर में 4000 से अधिक फर्जी शिक्षकों को चिन्हित किया था.

फर्जी दस्तावेजों की जांच क्या इतना कठिन काम है कि फर्जी शिक्षकों को चिन्हित किए जाने के पांच-छह साल बाद भी उन्हें नौकरी से नहीं निकाला जा सका? अब कहा जा रहा है कि इन शिक्षकों को न सिर्फ बर्खास्त किया जाएगा बल्कि उनसे वेतन भी वसूला जाएगा.

बेशक, जिन शिक्षकों ने धोखाधड़ी से नौकरी हासिल की है, उनसे वसूली होनी चाहिए, लेकिन दस-दस वर्षों से जो शिक्षक पढ़ाते आ रहे हैं, उनके पास अगर इतनी जमा-पूंजी न हुई तो वसूली कैसे की जाएगी? क्या उन्हें जेल भेजा जाएगा? ऐसे में उनके ऊपर आश्रित परिजनों का क्या होगा? शिक्षकों की जांच तो होनी ही चाहिए, उन्हें जिन लोगों ने फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए और जिनकी लापरवाही या वरदहस्त से ऐसे शिक्षक इतने साल तक नौकरी करते रहे, उनकी भी जांच होनी चाहिए.

फर्जी दस्तावेजों के जरिये नौकरी हासिल करने के मामले सिर्फ शिक्षा विभाग में ही सामने नहीं आ रहे हैं, बल्कि शायद ही ऐसा कोई विभाग हो, जो इस तरह के फर्जीवाड़े से बचा हो. रेलवे में तो कुछ कर्मचारियों की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति को लेकर पिछले साल सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट तक ने आश्चर्य जताते हुए पूछा था कि दस्तावेजों की उचित जांच और सत्यापन के बिना किसी को सरकारी नौकरी पर कैसे नियुक्त किया जा सकता है?

सारी समस्याओं की जड़ शायद यह उचित जांच नहीं होना ही है, वरना किसी को फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी मिलने का सवाल ही नहीं उठता. यह बात समझ में आती है कि अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच में कुछ दिन, सप्ताह या महीने लग जाएं, लेकिन कई मामले तो ऐसे भी सामने आए हैं जब कर्मचारी की सेवानिवृत्ति का समय नजदीक आने पर पता चला कि वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करता रहा! ऐसे मामलों में जीवन भर कमाई गई संपत्ति की वसूली करना भी आसान नहीं होता और न ही व्यावहारिक.

इसलिए व्यवस्था ऐसी बनाई जानी चाहिए कि नौकरी मिलने के पहले ही या मिलने के एक-दो माह के भीतर ही संबंधित कर्मचारी के दस्तावेजों की समुचित जांच कर ली जाए और उसके बाद भी अगर किसी के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने की बात पता चले तो सिर्फ उस कर्मचारी ही नहीं बल्कि संबंधित पूरे तंत्र की जांच हो कि उस अनियमितता में कौन-कौन शामिल है.

टॅग्स :नौकरीजॉब इंटरव्यूभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत