लाइव न्यूज़ :

स्टारलिंक से इंटरनेट सेवाओं में होगा बड़ा बदलाव, एयरटेल के बाद जियो रिलायंस के साथ पार्टनरशिप?

By ऋषभ मिश्रा | Updated: May 26, 2025 05:39 IST

स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सभी गाइडलाइंस को पूरा करना होगा और ऐसा करते ही उसे लाइसेंस मिल जाएगा.

Open in App
ठळक मुद्देसरकार की ओर से भी इन पार्टनरशिप्स को हरी झंडी मिलने के संकेत मिल रहे हैं.स्टारलिंक एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी ‘स्पेसएक्स’ द्वारा विकसित एक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है. सेवा ‘लो अर्थ ऑर्बिट’ (एलईओ) में स्थित हजारों छोटे उपग्रहों के नेटवर्क पर आधारित है.

एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस अब भारत में भी आने को तैयार है. एयरटेल के बाद जियो रिलायंस ने भी साफ कर दिया है कि वह भारत में फास्ट इंटरनेट सर्विस के लिए मस्क की स्टारलिंक के साथ पार्टनरशिप कर रही है. एयरटेल ने तो स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में भी इसकी जानकारी दे दी है. उधर, वोडा-आइडिया ने भी इसकी संभावना तलाशनी शुरू कर दी है. सरकार की ओर से भी इन पार्टनरशिप्स को हरी झंडी मिलने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सभी गाइडलाइंस को पूरा करना होगा और ऐसा करते ही उसे लाइसेंस मिल जाएगा.

स्टारलिंक एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी ‘स्पेसएक्स’ द्वारा विकसित एक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके लिए न जमीन के भीतर कोई तार बिछाने होते हैं और न ही जगह-जगह मोबाइल टावर लगाने पड़ते हैं. यह सेवा ‘लो अर्थ ऑर्बिट’ (एलईओ) में स्थित हजारों छोटे उपग्रहों के नेटवर्क पर आधारित है.

जो पृथ्वी की सतह से लगभग 550 किमी की ऊंचाई पर परिक्रमा करते हैं. स्टारलिंक के उपग्रहों की कम ऊंचाई से यह तेज और अधिक स्थिर इंटरनेट सेवा प्रदान कर सकती है. भारत के कई हिस्सों में आज भी फास्ट इंटरनेट सर्विस नहीं है. ग्रामीण और दूरदराज की बात करें तो इन इलाकों में भी 100-200 एमबीपीएस तक की स्पीड मिल सकेगी.

वस्तुतः सामान्य इंटरनेट सेवाओं में विशालकाय टावर और भूमिगत केबलिंग की जरुरत पड़ती है लेकिन स्टारलिंक में टावर की दरकार नहीं होती अपितु केवल ग्राउंड स्टेशन बनाने पड़ते हैं.   स्टारलिंक के साधारण नेटवर्क से तेज होने के कारण की बात करें तो दरअसल आम इंटरनेट सर्विस प्रदाता 35,786 किलोमीटर दूर स्थित जियोस्टेशनरी सैटेलाइट से सिग्नल प्राप्त करते हैं.

इससे डाटा को आने में 600 मिली सेकंड का समय (लेटेंसी) लगता है. वहीं स्टारलिंक के उपग्रह धरती से मात्र 550 किलोमीटर ऊपर स्थित हैं जिससे डेटा को आने में मात्र 25 मिली सेकंड लगते हैं. यानी कि 24 गुना कम वक्त लगता है. स्टारलिंक की भारत में चुनौतियां भी कम नहीं हैं. स्टारलिंक एक विदेशी निजी कंपनी के द्वारा संचालित है जिससे भारत में उपयोग किए जाने वाले डेटा का नियंत्रण भारत सरकार के हाथ में नहीं होगा. इससे डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाएगा. ऊंचाई वाले सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश में स्टारलिंक टर्मिनल्स का उपयोग भारत की सुरक्षा के लिए चुनौती बन सकता है.

सामरिक स्थलों के पास स्थापित स्टारलिंक टर्मिनल्स से सैटेलाइट जासूसी का खतरा भी बढ़ सकता है. सरकार आमतौर पर स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईपीएस) पर नियंत्रण रखती है. लेकिन स्टारलिंक सीधे उपग्रहों से सेवा प्रदान करता है जिससे इसे मॉनिटर करना कठिन हो सकता है. सरकार को स्टारलिंक को भारत में ऑपरेट करने के लिए सख्त लाइसेंसिंग शर्तें लागू करनी चाहिए. साथ ही डेटा स्टोरेज तथा ट्रांसमिशन को भारत के कानूनों के दायरे में लाने के लिए नियम बनाए जाने चाहिए.

टॅग्स :एलन मस्कजियोरिलायंस जियोएयरटेल
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

कारोबारJIO और NHAI में करार, नेशनल हाईवे पर मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, कोहरे वाले इलाकों और डायवर्जन की पहले मिलेगी चेतावनी

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

क्रिकेट44.6 करोड़ दर्शकों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिला विश्व कप देखा?, जियोहॉटस्टार पर 18.5 करोड़ उपयोगकर्ता, पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल रिकॉर्ड की बराबरी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?