डियर पीएम मोदी अगर "मन की बात" में करते श्रीदेवी को याद तो जीत लेते लाखों का दिल

By स्वाति सिंह | Published: February 25, 2018 03:16 PM2018-02-25T15:16:54+5:302018-02-25T15:37:24+5:30

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Narendra Modi did not pay tribute to Sridevi in his 41th Mann ki Baat | डियर पीएम मोदी अगर "मन की बात" में करते श्रीदेवी को याद तो जीत लेते लाखों का दिल

डियर पीएम मोदी अगर "मन की बात" में करते श्रीदेवी को याद तो जीत लेते लाखों का दिल

आज सुबह आँख खुलते ही जब अपना मोबाइल फोन देखा तो एक मनहूस खबर मिली। फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी ने शनिवार को आखिरी सांस ली। मुझे ये खबर व्हाट्सऐप पर मिली थी। पहले पहल मुझे यकीन नहीं हुआ तो मैंने फटाफट गूगल पर चेक किया कहीं कि ये खबर फर्जी तो नहीं पर अफसोस यह सच था। मन में श्रीदेवी की फिल्मों के वो सीन घूमने लगे जो हमने कई कई बार देखे हैं। रोजाना की तरह मैं तैयार होकर ऑफिस पहुंची। दफ्तर में भी सभी श्रीदेवी की ही चर्चा कर रहे थे। श्रीदेवी सभी को पसंद थीं।   

यह भी पढ़ें: बस श्रीदेवी के संग काम करने के लिए शाहरुख और सलमान ने की थीं ये फिल्में

श्रीदेवी की मौत के बाद उनके करियर और पर्सनल लाइफ़ से जुड़ी खबरों के बीच ही याद आया कि आज तो महीने का आखिरी रविवार है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "मन की बात" करेंगे। पीएम मोदी के इस रेडियो प्रोग्राम का आज 41वां संस्करण था। पीएम मोदी ने ट्वीट करके श्रीदेवी की मौत पर संवेदना व्यक्त की लेकिन मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री "मन की बात" में भी श्रीदेवी को याद करेंगे। इसलिए "मन की बात" का आज मुझे बेसब्री से इंतजार था। 

Video: श्रीदेवी के घर के बाहर कैसा है माहौल, अंतिम दर्शन के लिए यहां रखा जाएगा पा‌र्थ‌िव शरीर

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज की मन की बात में भारत के महान वैज्ञानिकों को बौधायन, ब्रह्मगुप्त, भास्कर, आर्यभट्ट, सुश्रुत, जगदीस चंद्र बोस, सीवी रमन, एसएन बोस और हरगोविंद खुराना इत्यादि को याद किया। मुझे सचमुच ही ये अच्छा लगा क्योंकि हम आप तौर पर विज्ञान में भारतीयों के योगदान को इग्नोर करते हैं। पीएम मोदी ने भारतीय वैज्ञानिकों को याद किया लेकिन श्रीदेवी को इग्नोर कर दिया। पीएम की रेडियो संबोधन के खत्म होते मेरे मन में एक टीस होने लगी थी।

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी के निधन पर कांग्रेस ने किया ऐसा ट्वीट, लोगों ने कहा- मत करो मौत पर राजनीति

मेरे साथियों ने कहा कि पीएम मोदी का मन की बात पहले से रिकॉर्ड होता है इसलिए उसमें श्रीदेवी पर कुछ नहीं कहा गया। लेकिन मुझे लगता है कि पीएम मोदी ने अगर छोटा सा ही सही संदेश आज के रिकॉर्डिंग के लिए उपलब्ध करा देते तो हम जैसे फैन का दिल रह जाता।

Web Title: Narendra Modi did not pay tribute to Sridevi in his 41th Mann ki Baat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे