लाइव न्यूज़ :

Blog: आखिर 'सैराट' या 'धड़क' जैसी फिल्मों की क्या जरुरत है ?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 24, 2018 10:45 IST

कल मैंने भी जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्म धड़क देख ली। फिल्म में ईशांन खट्ट और जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में थे। अब दोनों ही कलाकारों के खून में ही अभिनय तो अपनी अपनी जगह दोनों ने   अच्छा काम किया है।

Open in App

कल मैंने भी जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्म धड़क देख ली। फिल्म में ईशांन खट्ट और जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में थे। अब दोनों ही कलाकारों के खून में ही अभिनय तो अपनी अपनी जगह दोनों ने   अच्छा काम किया है। अब बात फिल्म की करूं तो मैं थोड़ा निराश हुई शायद इसका कारण था कि पहले से मराठी फिल्म सैराट देख रखी थी। 

एक बात साफ समझ गई हूं अगर एक अच्छी फिल्म का रीमेक पर्दे पर आता है तो कभी नहीं देखने जाना चाहिए वरना फिल्म के साथ जो ऐसी तैयसी होती है बड़ा दुख देती है। फिल्म  का लास्ट देखने के बाद वही, सवाल मन में आया जो सैराट के देखने के बाद आया था कि क्या सैराट और धड़क जैसी फिल्मों की आज जरुरत है। एक तरफ हम कहते हैं वक्त बदल गया है हमको पुरानी रूढ़ियों वाली सोच से बाहर आना चाहिए। शादी के लिए जाति धर्म को नहीं देखा जाना चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ ऑनरकिलिंग को पेश करती हुई इस तरह की फिल्मों को पेश किया जाना क्या है। 

मेरी तो समझ के परे है। मुझे ऐसा लगता है कि एक निर्देशक निर्माता अगर कोई फिल्म बना रहा है और कहानी नहीं बची हैं तो कम से कम उन चीजों को तो ना पेश किया जाए जो समाज पर गलत प्रभाव डालती हैं। ऑनरकिलिंग समाज के लिए गलत धारण पैदा करना वाली चीज है ऐसे में जब फिल्मों में ही ये सब दिखाया जाएगा तो फिर हर कैसे कह सकते हैं कि फिल्मों में अच्छी चीजें भी दिखाईं जाती हैं। जहां आज भी लव मैरेज या इंटरकास्ट जैसी शादियों को समाज का कुछ वर्ग स्वीकार नहीं कर पा रहा है। 

ब्लॉग: चार दिन की है जिंदगी, रिश्तों की राह में न आने दें ईगो क्लैश के ब्रेकर

वहीं ऑनरकिलिंग मेरी समझ से गलत है। प्रेम कहानी और अंत में एक दूसरे के लिए जान दे देनी वाली फिल्में हमेशा बनीं लेकिन वो फिल्में एक मैसेज देती थीं आप सोच बदलो प्यार को नहीं। लेकिन धड़क या सैराट को देखकर लगा प्यार बदलो हम सोच नहीं बदलेंगे। मुझे बड़ा दुख होता है आज की सदी में इस तरह की फिल्में क्यों बनाईं जा रहीं हैं। 

एक ये ही विषय क्यों ना जाने इस तरह के कितने विषय हैं जो कुरीतियों को बढ़ावा देते हैं उन पर तेजी से फिल्में और सीरियल्स बन रहे हैं। माना की जो पेश किया जा रहा है वो मनोरंजन की दृष्टि से केवल देखा जाना चाहिए लेकिन हमारा देश बहुत बड़ा है जहां करोड़ों लोग रहते हैं इनमें कुछ लोग ऐसे भी  हैं जो आप भी फिल्मों या सीरियल्स से गलत चीजें जल्दी लेते हैं इसका रूप क्राइम में देखता जाता है। खैर फिल्म में अभिनय तो सराहा जा सकता है लेकिन ऐसी फिल्म को नहीं जो किसी गलत चीज को पेश करे। उम्मीद तो फिर से यही कि निर्माता निर्देश अपनी जेबें भरने के लिए इस तरह की फिल्मों से दूर रहेंगे।

टॅग्स :धड़क
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीजाह्नवी कपूर के बर्थडे पर देखें बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें, आप भी हो जाएंगे दीवाने!

बॉलीवुड चुस्कीजाह्नवी कपूर ने शेयर की मन की बात, कहा- फिल्म 'धड़क' से मैं कई लोगों का दिल नहीं जीत पायी

बॉलीवुड चुस्कीजाह्नवी-ईशान की 'धड़क' को आज हुआ एक साल पूरा, कुछ ऐसी थी फिल्म की खूबसूरत कहानी

बॉलीवुड चुस्कीYear ender 2018: 'बागी 2' से लेकर '2.0' तक साल 2018 में सबसे ज्यादा सर्च गई 8 बड़ी फिल्में

टीवी तड़काDhadak World TV Premiere: सुपरहिट मूवी 'धड़क' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 30 सितंबर रात 8 बजे देखिये इस चैनल पर

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया