Land for Job Scam: सीबीआई चार्जशीट पर सियासत तेज, राजद और जदयू ने भाजपा और पीएम मोदी पर किया हमला, सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को बहरूपिया कहा...

By एस पी सिन्हा | Published: July 4, 2023 03:00 PM2023-07-04T15:00:24+5:302023-07-04T15:03:45+5:30

Land for Job Scam: भाजपा तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने करारा पलटवार  करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहरूपिया तक बता दिया।

Land for Job Scam cbi rail Lalu Yadav Tejashwi Yadav and Rabri Devi case chargesheet RJD and JDU attack BJP Samrat Chaudhary called CM Nitish a polytheist | Land for Job Scam: सीबीआई चार्जशीट पर सियासत तेज, राजद और जदयू ने भाजपा और पीएम मोदी पर किया हमला, सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को बहरूपिया कहा...

file photo

Highlights राजद के साथ जदयू के तमाम नेता इसका ठिकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं।सभी सबूत जदयू के लोगों ने दिया है और आज कार्रवाई हुई है।नीतीश कुमार जैसा साजिशकर्ता दूसरा कोई नहीं है।

पटनाः नौकरी के बदले जमीन यानी “लैंड फॉर जॉब स्कैम” मामले में राजद प्रमुख लालू यादव के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ सीबीआई के द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद बिहार की सियासत तेज हो गई है। राजद के साथ जदयू के तमाम नेता इसका ठिकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं।

जबकि भाजपा तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने करारा पलटवार  करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहरूपिया तक बता दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के मामले में तो सभी सबूत जदयू के लोगों ने दिया है और आज कार्रवाई हुई है।

सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार जैसा साजिशकर्ता दूसरा कोई नहीं है। वे लगातार बहरूपिया की तरह काम करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं, वह पहले बताएं कि तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई को दस्तावेज किसने उपलब्ध कराए? लालू प्रसाद के खिलाफ जब जांच शुरू हुई तो उस समय केंद्र और राज्य में किसकी सरकार थी?

सम्राट चौधरी ने कहा कि ये डॉक्यूमेंट्स अगर जदयू ने दिया तो फिर फंसाने का काम दूसरा कैसे कर सकता है? जदयू से जाकर पूछना चाहिए कि ये डॉक्यूमेंट्स आपने दिया तो भारतीय जनता पार्टी कैसे फंसा सकती है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो रोज अपना चोला बदलते हैं। उनके लिए लालू जी ने कहा था कि नीतीश कुमार ऐसे सांप हैं, जो समय समय पर अपनी केंचुली छोड़ते हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद को जेल में किसने रखा? साल 1996 में पीएम एचडी देवेगौड़ा जी थे और लालू प्रसाद जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। अब बताइए, उस वक्त कौन सरकार थी? सीबीआई को किसने लाया? उन्होंने कहा कि राजद और नीतीश कुमार में कोई नैतिकता नहीं बची है। मैं तो देख रहा हूं कि जबतक वारंट नहीं आया, तबतक उन्होंने पद नहीं छोड़ा।

Web Title: Land for Job Scam cbi rail Lalu Yadav Tejashwi Yadav and Rabri Devi case chargesheet RJD and JDU attack BJP Samrat Chaudhary called CM Nitish a polytheist

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे