बिहार में चार बाहुबलियों ने दिखाया अपना जलवा, खुद जीते अथवा पत्नी को भेजा संसद में

By एस पी सिन्हा | Updated: June 5, 2024 17:26 IST2024-06-05T17:23:38+5:302024-06-05T17:26:26+5:30

पूर्णिया सीट से निर्दलीय जीत दर्ज करने में पप्पू यादव सफल रहे। उन्होंने 23 हजार से ज्यादा वोटों से जदयू के संतोष कुशवाहा को हरा कर जीत अपने नाम किया। चुनावी हलफनामे के मुताबिक पप्पू यादव के ऊपर करीब 41 मामले दर्ज हैं। 56 साल के पप्पू यादव के पास करीब 10 करोड़ की संपत्ति है।

In Bihar, four musclemen showed their mettle, either won themselves or sent their wives to Parliament | बिहार में चार बाहुबलियों ने दिखाया अपना जलवा, खुद जीते अथवा पत्नी को भेजा संसद में

(फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में बाहुबलियों की चर्चा चुनाव में ना हो ऐसा हो ही नही सकताइस बार के लोकसभा चुनाव में उनका जलवा थोड़ा कम दिखापूर्णिया सीट से निर्दलीय जीत दर्ज करने में पप्पू यादव सफल रहे

पटना: बिहार में बाहुबलियों की चर्चा चुनाव में ना हो ऐसा हो ही नही सकता। हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में उनका जलवा थोड़ा कम दिखा। कुछ सीटों पर या तो खुद मैदान में थे अथवा कहीं अपनी पत्नी को आगे कर मैदान जीतने का प्रयास कर रहे थे। इस बार चार लोगों ने जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है, जो या तो खुद दबंग हैं या उनके पति का जलवा रहा है। 

इसी कड़ी में पूर्णिया सीट से निर्दलीय जीत दर्ज करने में पप्पू यादव सफल रहे। उन्होंने 23 हजार से ज्यादा वोटों से जदयू के संतोष कुशवाहा को हरा कर जीत अपने नाम किया। चुनावी हलफनामे के मुताबिक पप्पू यादव के ऊपर करीब 41 मामले दर्ज हैं। 56 साल के पप्पू यादव के पास करीब 10 करोड़ की संपत्ति है।

वहीं, शिवहर से जदयू के टिकट पर चुनाव जीतने वाली लवली आनंद के पति आनंद मोहन एक चर्चित बाहुबली रहे हैं। लवली आनंद ने 29143 वोटों के अंतर से जीत का परचम लहराया। इस सीट पर उनका मुकाबला राजद की उम्मीदवार रितु जायसवाल से था। सजायाफ्ता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद 1980 के दशक से चुनावी राजनीति में हैं। शिवहर लोकसभा सीट पर बाहुबली नेता आनंद मोहन का दबदबा कायम है। गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन दोषी ठहराए गए थे। कभी 'रॉबिनहुड' की छवि बनाने की कोशिश करने वाले आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद पहले भी सांसद रही हैं। उनका बेटा अभी विधायक है।

जहानाबाद से राजद के टिकट पर सुरेन्द्र यादव ने 1,42,591 वोटों के बड़े अंतर से जदयू उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को शिकस्त दे दी।  सुरेंद्र यादव लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव के करीबी माने जाता है। साल 1998 में सांसद रहते उन्‍होने लालकृष्ण आडवाणी से महिला आरक्षण बिल छीन कर फाड़ डाला था। सुरेंद्र यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास, दंगा करने और आपराधिक साजिश रचने समेत कई संगीन आरोप लग चुके हैं और कई केस भी दर्ज हैं। 2005 में चुनाव के दौरान बूथ लूटने का आरोप भी सुरेंद्र यादव पर लगा था।

सीवान लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी ने 92,857 वोट के साथ निर्दलीय उम्मीदवार हिना साहेब को हराया। हीना बाहुबली सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हैं। जबकि जीत दर्ज करने वाली विजयलक्ष्मी देवी के पति पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा भी आपराधिक छवि के रहे हैं। उन पर भी हत्या के मामले दर्ज हैं।

वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा(रा) के टिकट पर वीणा देवी ने 89,634 वोटों से जीत राजद उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला को शिकस्त दी है। वीणा देवी निवर्तमान सांसद भी हैं। इनके पति दिनेश सिंह जदयू के विधान पार्षद हैं और इनकी छवि भी इलाके में काफी दबंग की रही है। वहीं चुनाव हारने वाले मुन्ना शुक्ला भी चर्चित बाहुबली रहे हैं।
 

Web Title: In Bihar, four musclemen showed their mettle, either won themselves or sent their wives to Parliament

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे