बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा, कहा- कानून का राज पूरी तरह से समाप्त हो गया है

By एस पी सिन्हा | Updated: August 20, 2023 16:53 IST2023-08-20T16:51:32+5:302023-08-20T16:53:06+5:30

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि सूबे में पत्रकार, पुलिस और ठेकेदार की लगातार हत्या हो रही है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में बढ़ता अपराध नहीं दिख रहा है।

BJP slams Chief Minister Nitish Kumar for deteriorating law and order in Bihar | बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा, कहा- कानून का राज पूरी तरह से समाप्त हो गया है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजापा ने नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लगाए गंभीर आरोपकहा- बिहार में कानून का राज पूरी तरह से समाप्त हो गया है

पटना:  बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजापा ने नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य सरकार पर बरसते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में अपराधी लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के कहर से बिहार की जनता कराह रही है। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री को अपराध दिख ही नहीं रहा है। ऐसे मे भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश को ऐसा चश्मा उलपब्ध कराना चाह रही है, जिससे उन्हें सबकुछ साफ साफ दिख सके।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फुर्सत ही नहीं है कि बिहार की जनता की वे चिंता करें। पिछले कई महीनों से लगातार बिहार की जनता पर हमले हो रहे हैं और नीतीश कुमार आराम से चैन की नींद सो रहे हैं। नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि उनको तो जानकारी ही नहीं है, तो भाजपा नीतीश कुमार को अलग से एक चश्मा उपलब्ध कराना चाहती है। नीतीश कुमार बताएं कि वे किस चश्मे से देखना चाहते हैं। बिहार में जिस तरह से हत्या के गवाहों की हत्या हो रही है, इससे साफ हो गया है कि पुलिस ऐसे लोगों को संरक्षण देने में पूरी तरह से विफल हो गई है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि सूबे में पत्रकार, पुलिस और ठेकेदार की लगातार हत्या हो रही है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में बढ़ता अपराध नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बदमाशों ने आपराधिक मामलों में जो लोग गवाह थे, उन्हें अपना निशाना बनाया है। समस्तीपुर में दारोगा की हत्या के बाद अररिया में जिस तरह से पत्रकार विमल यादव की हत्या की गई, वो भी अपने भाई की हत्या के गवाह थे। बेगूसराय में जो हत्या हुई वे भी गवाह के तौर पर थे। 

लगातार हो रही हत्या की वारदातों से यह साफ हो गया है कि बिहार में कानून का राज पूरी तरह से समाप्त हो गया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सारे मामलों में विफल साबित हो गए हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे क्राइम को देखते हुए भाजपा ने बड़ा फैसला लिया है। भाजपा ने हर प्रमंडल में एक टीम का गठन किया है, जिसमें एक विधायक, एक विधान पार्षद और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष भी रहेंगे। वे आपराधिक घटनाओं के बाद मौका-ए-वारदात पर जाकर जायजा लेंगे और फिर पार्टी को रिपोर्ट सौंपेंगे।

Web Title: BJP slams Chief Minister Nitish Kumar for deteriorating law and order in Bihar

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे