कटिहार पुलिस फायरिंग मामले में एसपी ने झाड़ा पल्ला, कहा- "भीड़ में मौजूद उपद्रवियों ने की फायरिंग"

By एस पी सिन्हा | Updated: July 28, 2023 19:41 IST2023-07-28T19:40:56+5:302023-07-28T19:41:03+5:30

एसपी ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा है कि खुर्शीद और सोनू की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है बल्कि उपद्रवियों में मौजूद अज्ञात लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था।

bihar In the Katihar police firing case the SP shrugged off said The miscreants present in the crowd fired | कटिहार पुलिस फायरिंग मामले में एसपी ने झाड़ा पल्ला, कहा- "भीड़ में मौजूद उपद्रवियों ने की फायरिंग"

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

पटना: बिहार में कटिहार जिले के बारसोई में बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों के ऊपर हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत मामले में कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बडा दावा किया है।

एसपी ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा है कि फायरिंग में जिन दो लोगों की मौत हुई थी, वह पुलिस की गोली लगने से नहीं हुई बल्कि भीड़ में मौजूद उपद्रवियों ने ही फायरिंग की थी, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी थी।

एसपी ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा है कि खुर्शीद और सोनू की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है बल्कि उपद्रवियों में मौजूद अज्ञात लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि हादसे की जगह वाले सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद नए तथ्य सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि मृतक की बॉडी जहां मिली और पुलिसकर्मी जहां थे वहां से यह नामुमकिन नहीं है कि पुलिस की गोली लगने से दोनों की मौत हुई है।

एसपी ने कहा कि सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का पिस्तौल लेकर आता है और दोनों मृतकों को गोली मारकर भाग जाता है।

Web Title: bihar In the Katihar police firing case the SP shrugged off said The miscreants present in the crowd fired

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे