भोजपुरी फिल्म '1 दीवाना 12 हसीना' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, जानें क्या है कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2023 18:53 IST2023-01-01T18:52:52+5:302023-01-01T18:53:33+5:30

दर्शक एक ही फिल्म में एक एक्टर के साथ 12 हीरोइन का रोमांस और मनोरंजन का तड़का देखने के लिए उत्साहित हो उठे हैं।

First look poster release Bhojpuri film '1 Deewana 12 Haseena' Prem Singh will seen different style | भोजपुरी फिल्म '1 दीवाना 12 हसीना' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, जानें क्या है कहानी

फिल्म का कांसेप्ट बिलकुल ही अलग है।

Highlightsभोजपुरी इंडस्ट्री के लिए यह फिल्म बेहद ही अलग फिल्म है। फिल्म का कांसेप्ट बिलकुल ही अलग है।

अब तक बॉलीवुड या भोजपुरी फिल्मों में आपने एक हीरो दो हीरोइन या एक हीरोइन दो हीरो देखा होगा लेकिन आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी की एक भोजपुरी फिल्म में एक हीरो के साथ 12 हीरोइन नजर आएंगी। जी हाँ यह मुमकिन हुआ है।

 

प्रगति एंटरटेनमेंट वर्ल्ड व श्री माँ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म '1 दीवाना 12 हसीना' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया। फिल्म के पोस्टर में बीच में स्टाइलिश अंदाज में खड़े है एक्टर प्रेम सिंह और उनके अगल-बगल खड़ी हैं उनकी 12 हसीनाएं यानी उनके 12 हीरोइन हैं। 

निर्माता सुरेश राठौर, सुरेंद्र सिंह (टोनी) और लेखक व निर्देशक  हेमराज वर्मा,जितेन्द्र गुप्ता जीतू द्वारा बनाई गयी इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद अब दर्शकों में फिल्म को देखने का चाहत बढ़ गई है। दर्शक एक ही फिल्म में एक एक्टर के साथ 12 हीरोइन का रोमांस और मनोरंजन का तड़का देखने के लिए उत्साहित हो उठे हैं। फिल्म में एक से बढ़ कर एक गाने है जो आप सभी को पसंद आएगी। 

इस फिल्म को लेकर प्रेम सिंह काफी ज्यादा उत्साहित हैं। क्योंकि वे एकमात्र ऐसे एक्टर है, जिन्होंने फिल्म में 12 एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है। यह मौके तो अब तक किसी भी फिल्म में किसी हीरो को नहीं मिला है।

भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए यह फिल्म बेहद ही अलग फिल्म है जिसमें मल्टीस्टारर कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म का कांसेप्ट बिलकुल ही अलग है। अब यह देखना काफी दिलस्प होगा की फिल्म की कहानी किस तरह से दर्शकों का मनोरंजन करती है। 

फिल्म में संगीत काफी मजेदार होने वाला है इसलिए संगीत का कार्यभार संभाल रहे है ओमी और अजय विश्वकर्मा, साथ ही गीत भी अजय विश्वकर्मा द्वारा दिए गए है। छायांकन ओम मिश्रा द्वारा दिया गया है। फिल्म में एक्शन  सरवन, संकलन गुरजंट सिंह, डांस कोरिओग्राफ अशोक माईती, मेराज खान, कार्यकारी निर्माता सुजीत कुमार व एस मौर्या हैं।

Web Title: First look poster release Bhojpuri film '1 Deewana 12 Haseena' Prem Singh will seen different style

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे