आम्रपाली दूबे को भी चढ़ा #10yearchallange का बुखार, इंस्टा पर शेयर की 10 साल पुरानी फोटो
By मेघना वर्मा | Updated: January 18, 2019 14:41 IST2019-01-18T14:41:37+5:302019-01-18T14:41:37+5:30
इस चैलेंज में लोग अपनी दस साल पुरानी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड से भोजपुरी सिनेमा तक सभी पर इस चैलेंज का बुखार चढ़ा है।

आम्रपाली दूबे को भी चढ़ा #10yearchallange का बुखार, इंस्टा पर शेयर की 10 साल पुरानी फोटो
भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दूबे ने भी सोशल मीडिया पर चल रहे #10yearchallange को एक्सेप्ट किया है और अपनी दस साल पुरानी फोटो को शेयर किया है। इस फोटो में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें इस समय सोशल मीडिया पर #10yearchallange तेजी से वायरल हो रहा है।
इस चैलेंज में लोग अपनी दस साल पुरानी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड से भोजपुरी सिनेमा तक सभी पर इस चैलेंज का बुखार चढ़ा है। सभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर रहे हैं। इस लिस्ट में राजकुमार राव, डायना पेंटी, करण जौहर, सोफी चौधरी, शमिता शेट्टी, श्रुति हसन आते हैं।
करण जौहर ने अपनी तस्वीर इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा कि बढ़ते सालों में उन्होंने हेयर डाई करना बढ़ा दिया है।
राजकुमार राव ने इस भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया और अपनी पुरानी तस्वीर लगाई है।