बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप: पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, साउथ कोरिया की खिलाड़ी को हराया

By सुमित राय | Published: August 2, 2018 06:22 PM2018-08-02T18:22:51+5:302018-08-02T18:28:49+5:30

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने साउथ कोरिया की सुंग जी ह्यून को हराते हुए बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

PV Sindhu beats Sung Ji Hyun to enter BWF Badminton World Championship 2018 quarter-finals | बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप: पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, साउथ कोरिया की खिलाड़ी को हराया

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप: पीवी सिंधु ने साउथ कोरिया की खिलाड़ी को हराया

नानजिंग, 02 अगस्त। पिछले साल वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इस साल भी इस चैंपियनशिप में अपना शानदार खेल जारी रखा है। गुरुवार को सिंधु ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इससे पहले साइना नेहवाल ने थाईलैंड की रैतचानोक इंतानोन को सीधे सेटों में 21-16, 21-19 से हराते हुए बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

सिंधू ने साउथ कोरिया की सुंग जी ह्यून को 42 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 21-10, 21-18 से हराते हुए बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सिंधु का सामना अब क्वार्टर फाइनल में जापान की वर्ल्ड नम्बर-6 और उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा से होगा।

सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही हैं और पिछले साल उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। पिछले साल विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में ही सिंधु को ओकुहारा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इस कारण वह गोल्ड मेडल हासिल करने से चूक गई थीं। इससे पहले साल 2013 और 2014 में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधु ब्रांज मेडल जीतने में कामयाब रही थीं।

Web Title: PV Sindhu beats Sung Ji Hyun to enter BWF Badminton World Championship 2018 quarter-finals

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे