चीन ओपन: किदांबी श्रीकांत का सफर क्वॉर्टर फाइनल में खत्म, जापानी खिलाड़ी ने 28 मिनट में हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 21, 2018 13:40 IST2018-09-21T13:40:47+5:302018-09-21T13:40:47+5:30

Kidambi Srikanth: भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत चीन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में जापान के केंटो मोमोटा से सीधे सेटों में हारे

China Open: Kidambi Srikanth loses in Quarters against Japan Kento Momota in Straight Games | चीन ओपन: किदांबी श्रीकांत का सफर क्वॉर्टर फाइनल में खत्म, जापानी खिलाड़ी ने 28 मिनट में हराया

किदांबी श्रींकात चीन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हारे

नई दिल्ली, 21 सितंबर: भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत इस साल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। एशियन गेम्स के निराशाजनक अभियान के बाद अब श्रीकांत शुक्रवार को चीन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में जापान के केंटो मोमोटा से सीधे सेटों में हार गए। 

गत चैंपियन मोमोटा ने श्रीकांत के खिलाफ जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वॉर्टर फाइनल में 21-9, 21-11 से एकतरफा जीत दर्ज की। मोमोटा के सामने श्रीकांत बिल्कुल भी चुनौती नहीं पेश कर पाए और सिर्फ 28 मिनट में ही मैच गंवा बैठे। 

इससे पहले श्रीकांत प्री-क्वॉर्टर में भी थाईलैंड के सुपन्नयु अभिंगसैनन के खिलाफ संघर्ष से जीते थे और बड़ी मुश्किल से उन्हें 21-12, 15-21, 24-22 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे थे। 

लेकिन क्वॉर्टर फाइनल में श्रीकांत को ये सफलता दोहराने का मौका नहीं मिला और वह जापानी खिलाड़ी मोमोटा के आक्रामक खेल के आगे बेबस नजर आए। 

श्रींकात ने क्वॉर्टर फाइनल में मोमोटा के खिलाफ असली चुनौती पहले सेट में पेश की जब वह 4-5 से पीछे थे लेकिन इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक बटोरते हुए स्कोर 10-5 कर दिया और फिर 11-6 के स्कोर पर आठ लगातार अंक बटोरते हुए सेट आसानी से अपने नाम कर लिया।

दूसरे सेट में भी शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच अंकों को जीतने के लिए बराबरी की टक्कर दिखी लेकिन थोड़ी ही देर में वर्ल्ड चैंपियन मोमोटा ने दूसरा सेट और मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।

Web Title: China Open: Kidambi Srikanth loses in Quarters against Japan Kento Momota in Straight Games

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे