ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: साइना के लिए पहला मैच होगा बड़ी चुनौती, सिंधु और श्रीकांत पर भी निगाहें

By IANS | Updated: March 13, 2018 18:32 IST2018-03-13T18:25:14+5:302018-03-13T18:32:14+5:30

श्रीकांत के पास खिताब जीतकर प्रकाश पादुकोण और अपने कोच पुलेला गोपीचंद की बराबरी करने का मौका है।

all england badminton open 2018 saina nehwal pv sindhu and kidambi srikanth india hope | ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: साइना के लिए पहला मैच होगा बड़ी चुनौती, सिंधु और श्रीकांत पर भी निगाहें

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन 2018

Highlightsभारत की ओर से केवल प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ही जीत सके हैं ये ट्रॉफीसाइना नेहवाल पहले मैच में करेंगी वर्ल्ड नंबर-1 ताई जु यिंग का सामनापीवी सिंधु और वर्ल्ड नंबर-3 किदांबी श्रीकांत से भी भारतीय फैंस को होगी उम्मीदें

बर्मिघम (इंग्लैंड), 13 मार्च: भारत की दिग्गज महिला बैडमिटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बुधवार से शुरू हो रहे ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज वर्ल्ड नम्बर-1 ताई जु यिंग के खिलाफ करेंगी। इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में साइना के साथ रियो ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु भी भारत का प्रतिनिधित्व करतीं नजर आएंगी। साइना को अपने फॉर्म को बनाए रखने और अगले दौर में प्रवेश के लिए काफी मेहनत करनी होगी।

हालांकि, वह इस टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय करने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।  यह टूर्नामेंट जीतना दुनिया के हर बैडमिंटन खिलाड़ी के लिए सपने जैसा होता है। भारत की ओर से अब तक केवल प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) ही इसे जीतने का कारनामा कर सके हैं। (और पढ़ें- ICC रैंकिंग: मैच नहीं खेलने के बावजूद अश्विन को में हुआ फायदा, रबादा बने टेस्ट में टॉप गेंदबाज)

साल 2015 में साइना ने इस टूर्नामेंट का रजत पदक अपने नाम किया था। उन्हें खिताबी मुकाबले में स्पेन की कैरोलीना मारिन से हार का सामना करना पड़ा। इस बार वल्र्ड नम्बर-11 सायना का लक्ष्य खिताबी जीत हासिल कर इतिहास कायम करना होगा। साइना और चीनी ताइपे की खिलाड़ी यिंग के बीच अब तक कुल 14 मैच खेले जा चुके हैं और ऐसे में यिंग जीत के आंकड़ों में 9-5 से आगे हैं। इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में भी साइना को यिग ने मात देकर उनके हाथ से खिताब छीन लिया। 

ऐसे में अगर ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले ही दौर में साइना अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी यिंग को मात दे देती हैं, तो उनके लिए आगे की राह थोड़ी आसान हो जाएगी। 

थाईलैंड की खिलाड़ी से सिंधु का पहला मुकाबला

महिला एकल वर्ग के पहले दौर में वर्ल्ड नम्बर-4 सिंधु का सामना थाईलैंड की वर्ल्ड नम्बर-22 पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा। दोनों के बीच अब तक एक ही मैच हुआ है और उसमें भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की है। ऐसे में सिंधु के लिए दूसरे दौर में प्रवेश करना मुश्किल नहीं होगा। 

सिंधु ने इस टूर्नामेंट में अभी तक खास सफलता हासिल नहीं की है। पिछले साल वह इसके क्वार्टर फाइनल तक का सफर ही तय कर पाई थीं और यह उनका इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। सिंधु का लक्ष्य भी खिताबी जीत ही होगा। (और पढ़ें- आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स: सुपर सिक्स में पहुंची ये 6 टीमें, जानिए इन मैचों का पूरा कार्यक्रम)

बी साई प्रणीत की कड़ी परीक्षा

पुरुष एकल वर्ग में बी. साई प्रणीत, एच.एस. प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसमें पहले दौर में सबसे कड़ी परीक्षा वर्ल्ड नम्बर-14 प्रणीत देंगे। प्रणीत का पहल ही मुकाबला दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी और वर्ल्ड नम्बर-4 सोन वान हो से होगा। उनके खिलाफ अब तक खेले गए तीन मैचों में से एक में भी प्रणीत को जीत नहीं मिली। ऐसे में दूसरे दौर में पहुंचने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। 

इसके अलावा, वर्ल्ड नम्बर-12 प्रणॉय के लिए भी पहला मैच अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। उनका सामना वर्ल्ड नम्बर-8 चीनी ताइपे के खिलाड़ी चोउ तिएन चेन से होगा। दोनों के बीच भी कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं और तीनों में चेन ने जीत हासिल की है। (और पढ़ें- बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेलेंगे, ये है बड़ी वजह)

वर्ल्ड नंबर-3 श्रीकात पर होंगी निगाहें

भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी और वर्ल्ड नम्बर-3 श्रीकांत का सामना एक नए प्रतिद्वंद्वी ब्राइस लेवरदेज से होगा। फ्रांस के ब्राइस और श्रीकांत पहली बार एक-दूसरे आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच मुकाबले के परिणाम का आंकलन करना थोड़ा मुश्किल है। 

श्रीकांत के लिए इस बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत के जरिए नया इतिहास रचने का शानदार मौका है और इस बार उनके लिए अपने लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि उनके चिर प्रतिद्वंद्वी और वर्ल्ड नम्बर-1 डेनमार्क के खिलाड़ी विक्टर एक्सलसेन चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। 

ऐसे में श्रीकांत के पास खिताब जीतकर प्रकाश पादुकोण और अपने कोच पुलेला गोपीचंद के बाद इंग्लैंड ओपन का खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल करने और विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने का मौका है। 

पुरुष युगल में मनु अत्री- बी. सुमिथ रेड्डी और सात्किव साईराजरंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी मैदान पर उतरेगी। इसके अलावा, महिला युगल वर्ग में मेघना जकमापुड्डी- एस राम पूर्विशा और अश्विनी पोनप्पा-एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। भारत की ओर से प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी एकमात्र जोड़ी है, जो मश्रित युगल वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेगी। (और पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ मैच में हीरो बना ये भारतीय गेंदबाज, जानिए पिछले मैच में क्यों हुआ था ट्रोल)

Web Title: all england badminton open 2018 saina nehwal pv sindhu and kidambi srikanth india hope

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे