लाइव न्यूज़ :

पीबीएल-3: अहमदाबाद स्मैशर्स ने नार्थ ईस्ट वॉरियर्स को दी मात, मिली 2-1 की बढ़त

By IANS | Updated: December 27, 2017 11:59 IST

इस जीत के साथ अहमदाबाद ने 2-1 की बढ़त ले ली थी। टीम की ट्रंप खिलाड़ी होने के नाते उन्हें एक अतिरिक्त अंक भी मिला।

Open in App

विश्व की नंबर-1 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ताई जु यिंग, भारत के एच.एस. प्रणॉय और सौरभ वर्मा ने अपने एकल मुकाबलों में आसानी से जीत हासिल करते हुए मंगलवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ अपनी टीम अहमदाबाद स्मैशर्स मास्टर्स को आसान जीत दिलाई। मुकाबले के तीसरे मैच में ताइवान के जु यिंग ने कोर्ट पर कदम रखा और वॉरियर्स की मिशेल ली (कनाडा) को महिला एकल वर्ग में 15-6, 15-10 से मात दी। इस जीत के साथ अहमदाबाद ने 2-1 की बढ़त ले ली थी। टीम की ट्रंप खिलाड़ी होने के नाते उन्हें एक अतिरिक्त अंक भी मिला। 

इसके बाद विश्व की दसवीं वरीयता प्राप्त प्रणॉय ने चार गेम प्वांइट हासिल करते हुए विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त जु वेई वांग को माते देते हुए पीबीएल में उनके खिलाफ अपने अपराजित क्रम को जारी रखा है। इसस पहले, सौरभ ने पुरुष एकल वर्ग के प्रतुल जोशी को 15-10, 15-7 से मात देते हुए अपनी टीम के लिए पहला अंक हासिल किया। 

शिन के अच्छे शॉट्स ने वॉरियर्स को किया आगेवॉरियर्स को पहला अंक मिश्रित युगल में मिला जब प्राजकता सावंत और शिन बाएक चेओल ने जीत हासिल की। प्राजकता और चेओल की जोड़ी ने कामिला जुही और ली चुन हेई की जोड़ी को 15-13, 15-13 से मात दी। 

कामिला और ली चुन की जोड़ी ने दूसरे गेम में 4-1 की बढ़त ले ली थी, लेकिन वह अपनी ही गलतियों से 5-7 से और फिर 10-12 से पीछे हो गए। लेकिन इसके बाद उन्होंने तीन अंक लेकर स्कोर 13-12 कर दिया। वहीं शिन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर वॉरियर्स को एक बार फिर आगे कर दिया। 

दूसरे गेम में ज्यादा आक्रामक थे सौरभसौरभ ने प्रतुल को शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया था। उनका बेहतरीन डिफेंस और फोरहैंड विश्व के नंबर 104 खिलाड़ी को मात देने के लिए काफी था। पहले गेम में उन्होंने अपना ज्यादा पसीना नहीं बहाया। दूसरे गेम में वह और ज्यादा आक्रामक थे और 15 मिनट से भी कम में उन्होंने गेम खत्म कर जीत हासिल की। ताई जु ने पहले गेम में अपनी बेहतरीन क्लास दिखाई और 9-2 की बढ़त ले ली। उन्होंने मिशेल को 15-6 से मात दी। 

दूसरे गेम में थोड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस गेम में मिशेल ने 3-1 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद वह 6-3 से आगे हो गई थीं। ताइ जु ने यहां से अपनी वापसी की राह खोजी और स्कोर तुरंत 6-6 कर लिया। इसके बाद वह स्कोरलाइन 10-10 तक ले गईं। यहां से ताइ जु ने अपने आप को आगे निकाला और गेम जीता। 

आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे थे प्रणॉयप्रणॉय आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे थे और उन्होंने जु वेई को बैकफुट पर रखा था। वह आसानी से 8-4 से आगे निकल गए और फिर 15-10 से गेम जीत ले गए। 

दूसरा गेम थोड़ा बेहतर हुआ। जु वेई ने अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई और 8-8 से बराबरी कर ली। इसके बाद वह 12-9 से आगे हो गए और 14-10 से जीत के करीब खड़े थे, लेकिन प्रणॉय के डिफेंस ने उन्हें हार से बचाया और भारतीय खिलाड़ी ने अगले पांच अंक लेकर शानदार जीत दर्ज की।

टॅग्स :प्रीमियर बैडमिंटन लीग
Open in App

संबंधित खबरें

बैडमिंटनप्रीमियर बैडमिंटन लीग: बेंगलुरू रैप्टर्स बना चैम्पियन, मुंबई रॉकेट्स को फाइनल में 4-3 से हराया

बैडमिंटनप्रीमियर बैडमिंटन लीग: मुंबई राकेट्स सेमीफाइनल में, बेंगलुरू रैपटर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न वारियर्स को हराया

बैडमिंटनप्रीमियर बैडमिंटन लीग:स्मैश मास्टर्स को हराकर अवध वारियर्स दूसरे स्थान पर पहुंचा

बैडमिंटनप्रीमियर बैडमिंटन लीग: इवानोव-शेट्टी और जार्सफेल्ट ने दिलायी पुणे को पहली जीत, नॉर्थ ईस्टर्न ने दिल्ली को हराया

बैडमिंटनप्रीमियर बैडमिंटन लीग: अहमदाबाद की जीत में चमके लियु और गिलमर, दिल्ली को हराया

बैडमिंटन अधिक खबरें

बैडमिंटनCWC 2023 Final: कपिल देव को विश्व कप फाइनल के लिए नहीं किया गया आमंत्रित, छलका दर्द, कहा- "कभी-कभी लोग भूल जाते हैं.."

बैडमिंटनThomas Cup Final 2022: 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर थॉमस कप ट्रॉफी जीती, इतिहास के पन्नों में दर्ज, देखें तस्वीरें

बैडमिंटनBWF Badminton Championships Final: टूट गया सपना, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में हारे किदांबी श्रीकांत

बैडमिंटनBWF World Championship 2021: विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से पीवी सिंधु बाहर, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में 21-17, 21-13 से हराया

बैडमिंटनBWF World Tour Finals: खिताब से दूर पीवी सिंधु, आन सियोंग ने 21-16, 21-12 से हराया, भारतीय बैडमिंटन स्टार को रजत पदक मिला