प्रीमियर बैडमिंटन लीग: इवानोव-शेट्टी और जार्सफेल्ट ने दिलायी पुणे को पहली जीत, नॉर्थ ईस्टर्न ने दिल्ली को हराया

By भाषा | Published: December 30, 2018 05:49 AM2018-12-30T05:49:27+5:302018-12-30T05:49:27+5:30

दुनिया के 18वें नंबर के एंडर्स एंटोनसन ने पुणे के 17वर्षीय लक्ष्य सेन को जबकि समीर वर्मा ने पुणे के अनुभवहीन हर्षील दानी को पराजित किया।

premier badminton league pbl 4 pune aces got their first win defeating mumbai rockets | प्रीमियर बैडमिंटन लीग: इवानोव-शेट्टी और जार्सफेल्ट ने दिलायी पुणे को पहली जीत, नॉर्थ ईस्टर्न ने दिल्ली को हराया

प्रीमियर बैडमिंटन लीग (फोटो- ट्विटर, PBL)

पुणे: पुणे सेवन एसेस ने शनिवार को यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे चरण में अपने घरेलू चरण की शुरूआत दो बार की उप विजेता मुंबई रॉकेट्स पर 4-3 से जीत से की। वहीं, एक दूसरे मुकाबले में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने दिल्ली डैशर्स को 4-0 से हराया।

बहरहाल, स्तन कैंसर जागरूकता के लिये गुलाबी रंग में दिखने वाली पुणे की टीम की अगुवाई रूस के व्लादीमीर इवानोव और डेनमार्क की लाइन जार्सफेल्ट ने की जिन्होंने चौथे सत्र में पदार्पण कर रही टीम को पहली जीत दिलायी। 

जार्सफेल्ट और इवानोव और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्रमश: महिला एकल और पुरूष युगल मुकाबलों में जीत से घरेलू टीम के लिये शानदार शुरूआत की। मुंबई ने हालांकि वापसी करते हुए दो पुरूष एकल मुकाबले -एंडर्स एंटोनसन और समीर वर्मा- अपने नाम किये जिससे पांचवां मैच निर्णायक रहा। 

इवानोव और जार्सफेल्ट ने फाइनल में मुंबई की पिया जेबादिया और किम जी जंग की अनुभवी मिश्रत युगल जोड़ी को 15-13, 11-15, 15-12 से हराकर पुणे सेवन एसेस को जीत दिलायी। 

इससे पहले महिला एकल में कैरोलिना मारिन के स्थान पर उतरीं 21वीं रैंकिंग पर काबिज जार्सफेल्ट ने मुंबई की 202वीं रैंकिंग की श्रेयांशी परदेशी को 15-11 15-7 से मात दी। 

इवानोव और शेट्टी ने ली योंग दाई और किम जी जंग को 15-14, 15-7 से हराकर टीम की बढ़त कायम रखी। दुनिया के 18वें नंबर के एंडर्स एंटोनसन ने पुणे के 17वर्षीय लक्ष्य सेन को जबकि समीर वर्मा ने पुणे के अनुभवहीन हर्षील दानी को पराजित किया। 

Web Title: premier badminton league pbl 4 pune aces got their first win defeating mumbai rockets

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे