लाइव न्यूज़ :

भारत अभी ई-वाहनों के लिए तैयार नहीं: फॉक्सवैगन

By भाषा | Updated: March 15, 2018 20:25 IST

फॉक्सवैगन का कहना है कि भारत को स्पष्ट करना होगा कि उसे कौन सी तकनीक चाहिए।

Open in App

मुनीष शेखावतजिनीवा, 15 मार्च: वाहन बनाने वाली जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन का कहना है कि ई- वाहनों को पूरी तरह अपनाने के लिए भारत‘ अभी वास्तव में तैयार’ नहीं है। हालांकि सरकार का इसको अपने एजेंडा में रखना एक अच्छा कदम है। फॉक्सवैगन का कहना है कि भारत को स्पष्ट करना होगा कि उसे कौन सी तकनीक चाहिए।उल्लेखनीय है कि कंपनी ने ई- वाहनों का व्यापक स्तर पर उत्पादन करने की योजना घोषित की है। वह2022 के अंत तक16 स्थानों पर बैटरी चालित वाहनों का उत्पादन करने लगेगी। कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एंड्रियास लौयरमन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि सरकार का इसे (ई- वाहन) अपने एजेंडा में रखना एक अच्छा कदम है। यह भारत के लिए निश्चित तौर पर आवश्यक है।’’ उनसे भारत में कंपनी की ई- वाहन योजनाओं को लेकर प्रश्न किया गया था। हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी जानते हैं कि भारत इस समय ऐसे कदम के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। प्रौद्योगिकी के स्तर पर भी भारत को यह स्पष्ट करना होगा कि उसे किस तरह की तकनीक चाहिए।’’ कंपनी के ई- वाहनों की तकनीक और भारतीय बाजार के सामंजस्य के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ जब हम अपने ई- वाहनों की प्रौद्योगिकी और भारतीय बाजार की तुलना करते हैं तो हमें लगता है कि यह यहां( भारत में) के लिए अभी थोड़ा जल्दी है।’’ हाल ही में भारत सरकार के थिंकटैंक नीति आयोग ने कहा कि भारत में अलग से ई- वाहन नीति की जरुरत नहीं है और प्रौद्योगिकी को नियम- विनियमों से नहीं बांधा जाना चाहिए।कंपनी के भारत में अपने ई- वाहन नहीं पेश करने के बारे में लौयरमन ने कहा कि इसका एक और कारण नये आयात शुल्क हैं जो निश्चित तौर पर हमारी रणनीति के हिसाब से उचित नहीं बैठते। यह स्पष्ट तौर पर यूरोपीय वाहन कंपनियों के खिलाफ है और यह स्वीकार्य नहीं है।हालांकि कंपनी ने अभी तक भारत में अपने वाहनों का शुल्क बढ़ाने का निर्णय नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि2018-19 के बजट में भारत सरकार ने पुर्जा- पुर्जा करके आयात किए जाने वाले वाहनों पर आयात शुल्क10% से बढ़ाकर15% कर दिया है।

टॅग्स :वॉक्सवॉगन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारकीमतों में 3.3 लाख रुपये की कटौती, स्कोडा ऑटो इंडिया की घोषणा, फॉक्सवैगन वाहनों के दाम 3.27 लाख रुपये तक घटाएगी

कारोबारVolkswagen layoffs: ऑटोमेकर की 35,000 नौकरियों में कटौती की योजना, 20,000 अनुबंध समय से पहले समाप्त करने पर सहमत

हॉट व्हील्सफॉक्सवैगन वर्टस भारत में लॉन्च, होंडा सिटी, मारुति सियाज, हुंदै वरना को कड़ी टक्कर, कीमत 11.21 लाख रुपये से शुरू

कारोबारफॉक्सवैगन की 2025-26 में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की योजना

कारोबारफॉक्सवैगन एक सितंबर से पोलो, वेंटो की कीमत बढ़ाएगी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें