फॉक्सवैगन की 2025-26 में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की योजना

By भाषा | Published: September 4, 2021 04:02 PM2021-09-04T16:02:44+5:302021-09-04T16:02:44+5:30

Volkswagen plans to launch electric vehicles in the Indian market in 2025-26 | फॉक्सवैगन की 2025-26 में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की योजना

फॉक्सवैगन की 2025-26 में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की योजना

जर्मनी की यात्री कार कंपनी फॉक्सवैगन की 2025-26 में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उतारने की योजना है। कंपनी के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया लि. के निदेशक (ब्रांड) आशीर्ष गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कंपनी पश्चिमी बाजारों में प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता है। फिलहाल भारत में ऐसे वाहनों का बाजार में हिस्सा मात्र 0.5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कंपनी को 2025-26 तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में हिस्सेदारी बढ़कर पांच प्रतिशत से ज्यादा होने की उम्मीद है। कोविड-19 महामारी के कार उद्योग पर असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 2020 का साल काफी सुस्त गया। लेकिन अक्टूबर से इसमें तेजी आई। चालू साल में जनवरी-मार्च के दौरान इसमें 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Volkswagen plans to launch electric vehicles in the Indian market in 2025-26

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे