लाइव न्यूज़ :

टॉप 5 बाइक्स जिनकी कीमत है 1 लाख रुपये से कम, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By सुवासित दत्त | Updated: December 18, 2017 15:14 IST

हम इस लिस्ट में आपको उन टॉप 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये या उससे कम है।

Open in App

भारत में टू-व्हीलर का बाज़ार काफी बड़ा है। ज्यादातर भारतीय ग्राहक एक ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो सस्ती तो हो ही, साथ ही साथ परफॉर्मेंस भी अच्छा देती हो। सबसे ज्यादा उन बाइक्स को पसंद किया जाता है जिसकी कीमत 1 लाख रुपये या उससे कम है। हम इस लिस्ट में आपको उन टॉप 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये या उससे कम है।

1. यामाहा FZ-S Fi

साल 2008 में यामाहा FZ16 टू-व्हीलर सेगमेंट में एक गेम चेंजर के तौर पर आई थी। तब इस बाइक को खासा पसंद किया गया था और इसने काफी अच्छा कारोबार किया था। फिर, साल 2014 में इस कार के V.2 को लॉन्च किया गया जिसे FZ-S नाम दिया गया था। इस बाइक में 149 सीसी इंजन लगा था जो 13.2 बीएचपी का पावर और 12.8Nm का टॉर्क देता है। अब इसी बाइक को एक नए अंदाज़ में फिर से पेश किया गया है। यामाहा FZ-S Fi आज भी बाज़ार में एक अलग पहचान के साथ खड़ी है।

पावर - 13.2 बीएचपीटॉर्क - 12.8Nmकीमत - 83,042 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

2. बजाज अवेंजर 220

इस इंडियन क्रूज़र बाइक को सबसे पहले साल 2005 में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, ये बाइक 150 सीसी और 220 सीसी वर्जन में उपलब्ध है। बजाज अवेंजर 220 में 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड, DTS-i इंजन लगा है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल बजाज पल्सर 220 में भी किया जाता है। बजाज अवेंजर 220 दो ट्रिम - स्ट्रीट और क्रूज़ में उपलब्ध है। ये बाइक काफी स्टाइलिश है और इसे खासा पसंद किया जाता है।

पावर - 19.03 बीएचपीटॉर्क - 17.5Nm कीमत - 87,738 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 3. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V

इंडियन बाइक मार्केट में टीवीएस अपाचे ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है। पिछले साल कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V को बाज़ार में लॉन्च किया था। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V में 197.75 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है। इस बाइक में रेस के लिए तैयार KYB मोनोशॉक और डुअल चैनल एबीएस लगाया गया है। ये कार्ब्यूरेटेड और फ्यूल इंजेक्शन वेरिएंट में उपलब्ध है।

पावर - 20.5 बीएचपीटॉर्क - 18.1Nmकीमत - 97,915 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 4. बजाज पल्सर 200NS

 इस लिस्ट में बजाज पल्सर 200NS बजाज की दूसरी बाइक है। बजाज पल्सर 200NS में 199.5 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। अब कंपनी ने इस बाइक को एबीएस से भी लैस कर दिया है। हालांकि, एबीएस वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है लेकिन, इस बाइक पर थोड़े ज्यादा पैसे लगाना घाटे का सौदा नहीं है।

पावर - 23.5 बीएचपीटॉर्क - 18.3Nmकीमत -  1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

5. सुजुकी जिक्सर/एसएफ

सुजुकी की जिक्सर भी इस लिस्ट में शामिल है। हालांकि, पावर के मामले में ये अपने मुकाबले की बाइक्स से थोड़ी कम है लेकिन, बाइक की परफॉर्मेंस जबरदस्त है। इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है। इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है। ये बाइक ऑप्शनल एबीएस के साथ उपलब्ध है। 

पावर - 14.8 बीएचपीटॉर्क - 14Nmकीमत - 80,121 रुपये (जिक्सर, रियर डिस्क)              95,115 रुपये (जिक्सर एसएफ, एबीएस) (दोनों कीमत, एक्स-शोरूम, दिल्ली)

टॅग्स :1 लाख रुपये तक की बेस्ट बाइकबजाज अवेंजर 220बजाज पल्सर 200 एनएसटीवीएस अपाचे आरटीआर 200सुजुकी जिक्सरयामाहा एफज़ी एस
Open in App

संबंधित खबरें

हॉट व्हील्सTVS Apache: अपाचे आरटीआर 160 4वी का नया संस्करण लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत...

हॉट व्हील्सहर दिन बेची 12 हजार से अधिक गाड़ियां, बजाज ऑटो ने साल के अंत में कमाया जबरदस्त फायदा

भारतत्योहारी सीजन, TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में, see pics

हॉट व्हील्सपल्सर और अपाचे के बाद अब इस बाइक से पेट्रोलिंग करती हुई दिखेगी पुलिस, दिए गए हैं 6-स्पीड गियर

हॉट व्हील्सबजाज ने अपनी क्रूज बाइक एवेंजर के दो नए मॉडल लॉन्च किए, जानें कीमत और फीचर्स

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें