TVS Apache: अपाचे आरटीआर 160 4वी का नया संस्करण लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत...

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 10, 2021 01:55 PM2021-03-10T13:55:23+5:302021-03-10T13:57:02+5:30

TVS Apache: चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपने मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 4V के 2021 संस्करण को बाजार में उतारा है।

2021 TVS Apache RTR 160 4V Launched India price 1-07 lakh features oil cooled engine 159-7 cc | TVS Apache: अपाचे आरटीआर 160 4वी का नया संस्करण लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत...

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला यह मॉडल दो संस्करणों में उपलब्ध होगी। (file photo)

Highlights2021 मॉडल के साथ ड्रम (1.07 लाख रुपये) व डिस्क (1.10 लाख रुपये) की कीमत है।दोनों ही वैरिएंट की कीमत में 5000 रुपये की वृद्धि की गयी है।पिछले कुछ महीनों में इस बाइक की कीमत में 8000 रुपये तक की वृद्धि हो चुकी है।

TVS Apache: टीवीएस मोटर ने अपाचे आरटीआर 160 4वी का नया संस्करण लॉन्च किया है। टीवीएस की कुल बिक्री में अपाचे रेंज की एक बड़े हिस्सेदारी रहती है।

मोटरसाइकिल को उन्नत इंजन159.7 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व, ऑयल -कूल्ड इंजन के साथ बाजार में उतारा है। दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला यह मॉडल दो संस्करणों में उपलब्ध होगी।

इंजन को 5-स्पीड सुपर-स्लिक गियरबॉक्स के लिए रखा गया है जो सटीक और शक्तिशाली सवारी अनुभव प्रदान करता है। मोटरसाइकिल में कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ एक ऑल-न्यू ड्यूल टोन सीट और पंजे स्टाइल पोजिशन के साथ एलईडी हेडलैंप है, जो इसके प्रीमियम प्रीमियम अपील में शामिल है।

इसके डिस्क ब्रेक संस्करण की कीमत 1,10,320 रुपये और ड्रम ब्रेक संस्करण की कीमत 1,07,270 रुपये तय की गयी है। टीवीएस मोटर के सह प्रमुख (विपणन) प्रीमियम मोटरसाइकिल मेघश्याम दिघोल ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि फीचरों में ये विस्तार हमारी टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4 वी मोटरसाइकिल की सफलता की कहानी को और मजबूत करेंगे।’’

जानें क्या हैं खासियतः (TVS Apache RTR 160 4V )

दो किलो वजन घटाने के साथ हल्का

इंजन में बदलाव

इंजन से 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया

डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम

ड्रम वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम

तीन रंगों में उपलब्ध

रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक और मेटालिक ब्लू

एडवांस 159.7 सीसी

सिंगल सिलेंडर

आयल कूल्ड इंजन

एलईडी टेललाइट, लैप टाइमर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी।

Web Title: 2021 TVS Apache RTR 160 4V Launched India price 1-07 lakh features oil cooled engine 159-7 cc

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे