त्योहारी सीजन, TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 4, 2020 03:02 PM2020-11-04T15:02:20+5:302020-11-04T15:05:37+5:30

Next

टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 1.31 लाख रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि 200 सीसी बाइक तीन संस्करणों - स्पोर्ट, अर्बन और रेन, में आती है। टीवीएस मोटर कंपनी के विपणन प्रमुख (प्रीमियम मोटरसाइकल) मेघश्याम दिघोले ने कहा कि अपाचे सीरीज 2005 में पहली बार बाजार में आने के बाद से ग्राहकों को तकनीकी कौशल मुहैया कराने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

राइडिंग मोड्स और एडजेस्टेबल सस्पेंशन से लैस है। ये दोनों ही फीचर्स इस सेगमेंट में पहली बार आए हैं और अक्सर ये फीचर्स ज्यादा महंगी बाइक्स में ही देखने को मिलते हैं।

बाइक में डेडिकेटिड राइड मोड स्विच दिया गया है, जिससे चलते वक्त चेंज किया जा सकता है। इस नई बाइक में एडजेस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा Apache RTR 200 4V में क्लच और लीवर एडजेस्टेबल हैं।

फीचर्स की बात की जाए तो TVS Apache RTR 200 4V में फ्यूल इंजेक्शन, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ एनेबल SmartXonnect सिस्टम, ग्लिड थ्रो टेक्नोलॉजी (GTT+), एलईडी हैडलैंप और रियर रेडिएल टायर के साथ नई मैट ब्लू पेंट स्कीम दी गई है।

कीमत की बात की जाए तो TVS Apache RTR 200 4V की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट के लिए 1.25 लाख रुपये और ड्यूल चैनल एबीएस वेरिएंट के लिए 1.31 लाख रुपये है।

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ एनेबल SmartXonnect सिस्टम, एलईडी हैडलैंप, रियर रेडिएल टायर ग्लिड थ्रो टेक्नोलॉजी आदि  की सुविधा है।

फ्यूल टैंक कैपिसिटी 12 लीटर की है जबकि 2.5 लीटर रिजर्व के लिए है. इसके अलावा इस बाइक का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स वाला है।