हर दिन बेची 12 हजार से अधिक गाड़ियां, बजाज ऑटो ने साल के अंत में कमाया जबरदस्त फायदा

By अमित कुमार | Published: January 4, 2021 06:35 PM2021-01-04T18:35:13+5:302021-01-04T18:40:20+5:30

बजाज ऑटो के अलावा टीवीएस मोटर, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंदा और होंडा कार्स की भी बिक्री दिसंबर महीने में बढ़ी है। साल 2021 में वाहन कंपनियां कई नए प्लान के साथ मार्केट में आने की तैयारी कर रही है।

Bajaj Auto sales up 11 Percent in December at 372532 units know all details | हर दिन बेची 12 हजार से अधिक गाड़ियां, बजाज ऑटो ने साल के अंत में कमाया जबरदस्त फायदा

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपिछले साल बजाज ऑटो कंपनी के मोटरसाइकिलों की बिक्री तेजी से बढ़ी थी। बजाज ऑटो लिमिटेड को उम्मीद है कि साल 2021 उनकी कंपनी के लिए फायदेमंद रहेगा।कंपनी इस साल मिलने वाली सभी अवसर का फायदा उठाने के लिए खुद को तैयार कर रही है।

वाहन उद्योग के लिये साल 2020 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। साल के अंत में वाहनों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दिसंबर के बाद अब नए साल पर भी कंपनियां कई योजनाओं को लेकर आने की तैयारियों में जुट गई है। कई वाहन कंपनियां 2021 में वृद्धि की अपनी योजनाओं में तेजी लाने पर काम कर रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह साल वाहन कंपनियों के लिए काफी अच्छा गुजरने वाला है। 

वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री दिसंबर 2020 में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,72,532 इकाइयों पर पहंच गई है। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल भर पहले यानी दिसंबर 2019 में उसने कुल 3,36,055 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि साल भर पहले की तुलना में घरेलू बिक्री 1,53,163 इकाइयों से नौ प्रतिशत कम होकर 1,39,606 इकाइयों पर आ गई। 

दिसंबर महीने में कंपनी ने हर दिन 12 हजार से अधिक यूनिट्स बेची हैं। वहीं 500 के आसपास यूनिट्स हर घंटे बेची गई हैं। आलोच्य महीने के दौरान मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री दिसंबर 2019 की 2,84,802 इकाइयों की तुलना में 19 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2020 में 3,38,584 इकाइयों पर पहुंच गयी। बजाज ऑटो ने कहा कि इस दौरान निर्यात 1,82,892 इकाइयों की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 2,32,926 इकाई हो गया। (भाषा इनपुट संग)

Web Title: Bajaj Auto sales up 11 Percent in December at 372532 units know all details

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे