लाइव न्यूज़ :

60 हजार की कीमत वाली ये 5 बाइक्स, देंगी इतना माइलेज उड़ जाएगा होश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2020 11:47 IST

1 अप्रैल से सिर्फ बीएस6 वाहन ही बेचे जा सकेंगे। इस नियम के चलते वाहन निर्माता कंपनियां कार और बाइक्स को बीएस4 से बीएस6 में अपग्रेड कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इससे प्रदूषण कम होने के साथ ही वाहनों का माइलेज भी बढ़ेगा।

Open in App
ठळक मुद्देनई बजाज प्लैटिना एच गियर का 5वां गियर जिसे हाईवे गियर का नाम दिया गया है। कंपनी का मानना है कि इससे हाइवे पर बाइक चलाते समय ज़्यादा माइलेज मिलेगा। तीसरी बाइक है हीरो की एचएफ डीलक्स अभी हाल ही में इस बाइक का BS6 मॉडल भी लॉन्च कर दिया गया है।

बाइक निर्माता कंपनियां कम्यूटर, स्पोर्ट से लेकर बॉबर और क्रूज स्टाइल वाली एक से बढ़कर एक बाइक बनाती हैं। सभी लोग अपनी जरूरत के मुताबिक अपने लिए बाइक का चुनाव करते हैं। ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है जो किफायती कीमत में बेहतरीन लुक और माइलेज वाली बाइक पसंद करते हैं। इस कैटेगरी को ही कम्यूटर कैटेगरी कहा जाता है। तो हम आपको ऐसी ही टॉप 5 बाइक के बारे में बताते हैं जो लुक और एवरेज दोनों ही मामलों में बेहतरीन मानी जाती हैं- 

Bajaj CT 100इस लिस्ट की सबसे सस्ती बाइक है बजाज की CT 100 जो कि मात्र 32 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ आती है। कंपनी के मुताबिक इस माइलेज 89 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह बाइक बहुत ज्यादा ही आराम पसंद तरीके से बाइक चलाने वालों के लिए है।

TVS Sportदूसरी बाइक है टीवीएस स्पोर्ट। यह बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने के दावे के साथ आती है। हालांकि इस बाइक में पावर थोड़ा कम है इसके चलते इसकी कीमत भी 48 हजार रुपये रखी गई है। 

Hero HF Deluxe BS6

तीसरी बाइक है हीरो की एचएफ डीलक्स अभी हाल ही में इस बाइक का BS6 मॉडल भी लॉन्च कर दिया गया है। नई एचएफ डीलक्स के बारे में कंपनी का कहना है कि यह पहले से 9 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी। आपको बता दें कि पुरानी BS4 मॉडल वाली डीलक्स 82 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के दावे के साथ आती थी। नई एचएफ डीलक्स के सेल्फ-स्टार्ट अलॉय-वील वेरियंट की कीमत 55,925 और सेल्फ-स्टार्ट अलॉय-वील i3S वेरियंट की 57,250 रुपये है। ये दोनों कीमत एक्स शोरूम की हैं। पुरानी एचएफ डीलक्स की कीमत 51 हजार रुपये रखी गई थी। यह बाइक काफी बेहतरीन तरीके से ट्यून की गई है जिससे कि यह परफॉर्मेंस के साथ ही बेहतरीन माइलेज भी देती है। हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है। 

Bajaj Platina 110 H-Gearचौथी बाइक है बजाज की प्लैटिना। यह बाइक बेहतरीन माइलेज के दावे के साथ ही लॉन्च हुई थी। बजाज ऑटो ने जून में ही प्लैटिना का एच-गियर वैरियंट भी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया था। इस नई प्लेटिना में नया डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल भी आता है जो गियर शिफ्ट गाइड के साथ ट्रिप मीटर और फ्यूल इंडिकेटर भी दिखाता है। 

नई बजाज प्लैटिना एच-गियर सवारी मोटरसाइकल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 53,376 रुपए है जो बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत है, बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 55,373 रुपए रखी गई है। प्लैटिना एच-गियर तीन कलर ऑप्शन्स - इबोनी ब्लैक के साथ ब्ल्यू डेकल्स, इबोनी ब्लैक के साथ रॉयल बरगंडी डेकल्स और कॉकटेल वाइन रेड कलर के साथ आती है। यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के दावे के साथ आती है। इसकी कीमत 54 हजार रुपये रखी गई है।

नई बजाज प्लैटिना एच गियर का 5वां गियर जिसे हाईवे गियर का नाम दिया गया है। कंपनी का मानना है कि इससे हाइवे पर बाइक चलाते समय ज़्यादा माइलेज मिलेगा। अपडेटेड प्लैटिना में कंपनी ने बिल्कुल नया फेदर-टच गियर शिफ्ट मैकेनिज़्म दिया है जिससे बाइक के गियर बहुत ही आसानी से बदले जा सकते हैं। प्लैटिना के तीन वैरियंट सामान्य प्लैटिना 100, प्लैटिना 100 ES और हालिया उपलब्ध प्लैटिना 110 एच-गियर में पेश की गई है।

TVS Radeonपांचवी बाइक है टीवीएस की रेडॉन बाइक। इस बाइक का थोड़ा बहुत लुक पुरानी स्प्लेंडर जैसा है। इसका माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी कीमत 59 हजार रुपये रखी गई है।

टॅग्स :बाइकहीरो मोटोकॉर्पटीवीएसबजाज
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: हाईवे पर कपल का जानलेवा स्टंट, बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाई, देखें वीडियो

भारतGST घटते ही सस्ती हुई ये 5 मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन सबसे आगे...

कारोबारजीएसटी दर बदलावः वाहनों कीमतों में 48.50 हजार से लेकर 4.48 लाख रुपये की कटौती, किआ, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, टीवीएस की घोषणा

कारोबारकौन हैं हर्षवर्धन चितले?, हीरो मोटोकॉर्प ने सीईओ बनाया

कारोबार1,06,250.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, शीर्ष 10 में 7 कंपनियों ने किया कमाल, लाभ में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें