इस खबर को पढ़कर बढ़ सकता है आपके हवाई सफर का डर, देखें ये हैं 20 सबसे सुरक्षित एयरलाइंस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 10, 2020 04:55 PM2020-01-10T16:55:07+5:302020-01-10T16:55:07+5:30

किस देश की कौन सी एयरलाइंस कितनी सुरक्षित हैं इसको लेकर एक लिस्ट बनाई गई है। इस लिस्ट में अलग-अलग देशों के 20 सबसे सुरक्षित एयरलाइंस की जानकारी दी गई है।

The World’s Safest Airlines no indian airline in top 20 safest airline in the world qantas is first | इस खबर को पढ़कर बढ़ सकता है आपके हवाई सफर का डर, देखें ये हैं 20 सबसे सुरक्षित एयरलाइंस

टॉप 20 सुरक्षित एयरलाइन्स में दुनिया के 405 एयरलाइन्स का सर्वे किया गया।

Highlightsएयरलाइन रेटिंग डॉट कॉम (Airlineratings.com) द्वारा करवाए गए सर्वे के मुताबिक टॉप 20 सुरक्षित एयरलाइन्स में भारत की कोई भी एयरलाइन कंपनी शामिल नहीं है। इसमें पूरी दुनिया के 405 एयरलाइन्स का सर्वे किया और इसके बाद पूरी दुनिया में 20 सबसे ज्यादा सुरक्षित एयरलाइन की लिस्ट बनाई गई।

जिन लोगों ने अभी तक हवाई यात्रा नहीं किया उनकी एक बार जरूर हवाई यात्रा करने की इच्छा होगी। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो महीने में कई बार हवाई यात्रा करते हैं। अब इतनी ज्यादा यात्रा करने वालों के लिए हवाई सफर का समय से उड़ान भरना और समय पर पहुंचाना ठीक उसी तरह महत्वपूर्ण हो जाता है जैसे ट्रेन से सफर करने वालों के लिए। इसके साथ ही जैसे ट्रेन दुर्घटना की खबरें आती रहती हैं उसी तरह हवाई यात्रा की दुर्घटना की खबरें भी आती रहती हैं। ऐसे में लोगों के मन में सेफ्टी को लेकर विचार जरूर आते हैं। एयरलाइन रेटिंग डॉट कॉम (Airlineratings.com) द्वारा करवाए गए सर्वे के मुताबिक टॉप 20 सुरक्षित एयरलाइन्स में भारत की कोई भी एयरलाइन कंपनी शामिल नहीं है। 

इसमें पूरी दुनिया के 405 एयरलाइन्स का सर्वे किया और इसके बाद पूरी दुनिया में 20 सबसे ज्यादा सुरक्षित एयरलाइन की लिस्ट बनाई गई। इस लिस्ट को बनाते वक्त वेबसाइट ने एयरलाइन फ्लीट के लेटेस्ट, एविएशन इंडस्ट्री प्रोफेशनल द्वारा किए जाने वाले ऑडिट और कंपनी के दुर्घटनाओं का ट्रैक रिकॉर्ड देखा। आपको बता दें कि इस लिस्ट में भारत की एक भी एयरलाइन का नाम नहीं था। आपको बताते हैं टॉप 20 सबसे सुरक्षित एयरलाइन का नाम-

1. कॉन्टस (Qantas)

2. एयर न्यूजीलैंड (Air New Zealand)

3. ईवीए एयर (EVA Air)

4. एतिहाद (Etihad)

5. कतर एयरवेज़ (Qatar Airways)

6. सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines)

7. एमिरेट्स (Emirates)

8. अलास्का एयरलाइन (Alaska Airlines)

9. कैथे पैसिफिक एयरवेज (Cathay Pacific Airways)

10. वर्जिन ऑस्ट्रेलिया (Virgin Australia)

11. हवाईयन एयरलाइन (Hawaiian Airlines)

12. वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन (Virgin Atlantic Airlines)

13. टीएपी पुर्तगाल (TAP Portugal)

14. एसएएस (SAS)

15. रॉयल जॉर्डन (Royal Jordanian)

16. स्विस एयरलाइन Swiss Air Lines

17. फिनएयर (Finnair)

18. लुफ्थांसा (Lufthansa)

19. एर लिंगस (Aer Lingus)

20. केएलएम (KLM)

Web Title: The World’s Safest Airlines no indian airline in top 20 safest airline in the world qantas is first

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे