पिछले साल देश की मशहूर ऑटोमोबिल कंपनी Tata Motors ने रक्षा मंत्रालय के साथ एक करार किया था जिसके तहत कंपनी भारतीय सेना को Tata Safari के 3,000 यूनिट्स सप्लाई करेगी। Tata Safari ने Maruti Suzuki Gypsy को रिप्लेस कर दिया है और अब टाटा सफारी इंडियन आर्मी की नई सवारी बन गई है। खबर है कि Tata Safari के आर्मी वर्जन की डिलिवरी शुरू कर दी गई है और ये जल्दी ही सेना की फ्लीट में शामिल हो जाएगी।
ये है इंडियन आर्मी के लिए खास तैयार की गई Tata Safari Storme, जानें इसकी खासियत
Tata Safari को खासतौर पर सेना के लिए तैयार किया गया है और इसके सस्पेंशन में सेना की ज़रूरतों के हिसाब से बदलाव किए गए हैं। गौरतलब है कि Tata Safari से पहले Maruti Suzuki Gypsy ने तीन दशक तक सेना को अपनी सेवाएं दी हैं।
Tata Safari के आर्मी एडिशन में ब्लैक-बीज इंटीरियर, रीडिंग लैंप, मैनुअल एसी, डुअल एयरबैग और एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो ये एसयूवी सिर्फ मैट ग्रीन पेंट ऑप्शन में आएगी जो भारतीय सेना का रंग है।
इस एसयूवी में 2.2-लीटर Varicor डीज़ल इंजन लगा है जो 154 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। खबरों के मुताबिक Tata Safari को 15 महीने के टेस्ट के बाद भारतीय सेना की फ्लीट में शामिल किया गया है।