स्कोडा इंडिया ने अपनी मशहूर एसयूवी Kodiaq के एक नए वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में उतारा है। इन दो वेरिएंट्स को Laurin & Klement नाम दिया गया है। ये टॉप-वेरिएंट्स हैं जिसकी शुरुआती कीमत 35.99 लाख रुपये रखी गई है। यूरोपियन मार्केट में इस कार को जुलाई में लॉन्च किया गया था। लेकिन, अब ये भारतीय ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है।
Skoda Kodiaq के इस नए वेरिएंट में कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं। इस वेरिएंट में क्रोम ग्रिल, एल्युमिनेटेड आईलैश और एलईडी हेडलाइट, 18-इंच ट्रिनिटी एलॉय व्हील, सी-शेप्ड एलईडी टेललैंप इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं। Skoda Kodiaq Laurin & Klement एडिशन पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसे लावा ब्लू, क्वार्टज़ी ग्रे, मून व्हाइट, मैजिक ब्लैक और मैगनेटिक ब्राउन नाम दिया गया है।
Skoda Kodiaq Laurin & Klement एडिशन की केबिन को पियानो ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। साथ ही इसमें 360 डिग्री सराउंड एरिया व्यू, हैंड्स-फ्री पार्किंग, वर्चुअल कॉकपिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 8-इंच कैपेसिटिव टच डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले, स्मार्टगेट और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Skoda Kodiaq Laurin & Klement एडिशन में 2.0- TDI डीज़ल इंजन लगा है जो 148 बीएचपी का पावर और 340Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ ऑटोमेटिक DSG गियरबॉक्स, ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल से लैस किया गया है। इस वेरिएंट में 9-एयरबैग, एडैप्टिव फ्रंट लाइट सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, मेकैनिकल ब्रेक असिस्ट, एंटी-स्लिप रेग्युलेशन इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।