अब 3 नए लुक में देखने को मिलेंगी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स, सभी की है अपनी अलग खासियत

By रजनीश | Updated: April 30, 2020 11:14 IST2020-04-30T11:13:33+5:302020-04-30T11:14:32+5:30

आने वाली नई रॉयल एनफील्ड बाइक्स में आपको फ्यूल इंडीकेटर, डिजिटल कंसोल जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जो इसके लुक को काफी हद तक इसके क्लासिकल लुक को भी बदलेंगे।

Royal Enfield Upcoming Bikes meteor 350 Himalayan 650 Classic 350 | अब 3 नए लुक में देखने को मिलेंगी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स, सभी की है अपनी अलग खासियत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsरॉयल एनफील्ड अपनी पॉप्युलर मोटरसाइकल क्लासिक 350 का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने वाला है। नए मॉडल वाली 350 में अलॉय व्हील और विंड रिफ्लेक्टर समेत कई नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलेंगे।

बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की बुलेट के शौकीन हर उम्र वर्ग के लोग हैं। 'बुलेट' मॉडल इसकी सबसे पुरानी बाइक है। अब कंपनी अपने प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाने की तैयारी में है। इससे कंपनी की पकड़ भारत और ग्लोबल मार्केट में बनी रहेगी। हम आपको बता रहे हैं रॉयल एनफील्ड की आने वाली नई बाइक्स के बारे में..

मीटियर 350-Meteor 350
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मीटियर जल्द लॉन्च होने वाली है। इस बाइक को थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारा जाएगा। इस बाइक का एक मॉडल मीटियर 350 फायरबाल होगा। हाल में इसकी तस्वीरें भी लीक हुईं। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 को जून-जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 1.65 लाख से 1.75 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

नई क्लासिक 350-Classic 350
रॉयल एनफील्ड अपनी पॉप्युलर मोटरसाइकल क्लासिक 350 का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने वाला है। नए मॉडल वाली 350 में अलॉय व्हील और विंड रिफ्लेक्टर समेत कई नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलेंगे। बाइक रिवाइज्ड फ्यूल टैंक, नई डिजाइन की टेललैम्प, नए ग्रैब रेल्स और एग्जॉस्ट के साथ आएगी।

खास बात यह है कि इसमें डिजिटल डिस्प्ले और एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इनके अलावा नई बाइक में कई और बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें 350cc का नया इंजन होगा। इसकी कीमत 1.60 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

हिमालयन 650-Himalayan 650
रॉयल एनफील्ड की आने वाली नई बाइक्स में ताकतवर इंजन क्षमता वाली बाइक हिमालयन भी है। हालांकि नई हिमालयन 650 की डिजाइन भी पहले से मौजूद 410cc वाली हिमालयन की तरह ही रहने की उम्मीद है।

कंपनी ने साल 2017 के EICMA शो में रॉयल एनफील्ड ने नए 650cc पैरलल-ट्विन इंजन से पर्दा उठाया था। यह इंजन कंपनी की इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी बाइक्स में दिया गया है। हिमालयन 650 में भी यही इंजन मिलने की उम्मीद है।



यह इंजन 47bhp का पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हिमालयन 650 को 2020-21 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

Web Title: Royal Enfield Upcoming Bikes meteor 350 Himalayan 650 Classic 350

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे