2035 तक आएगी Rolls Royce की बिना ड्राइवर वाली ये लग्जरी कार, जानें क्या है खासियत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 21, 2019 13:26 IST2019-09-21T13:24:21+5:302019-09-21T13:26:12+5:30
Rolls Royce ने साल 2016 में ही लंदन में पहली ड्राइवरलेस कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था। कंपनी इसे VISION NEXT 100 का नाम दिया है।

2035 तक आएगी Rolls Royce की बिना ड्राइवर वाली ये लग्जरी कार, जानें क्या है खासियत
ब्रिटेन की मशहूर अल्ट्रा-लग्जरी कार निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) की बिना ड्राइवर वाली कार साल 2035 तक आने की संभवान है। यह कार अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और सेंसेर से लैस होगी। Rolls Royce ने साल 2016 में ही लंदन में पहली ड्राइवरलेस कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था। कंपनी इसे VISION NEXT 100 का नाम दिया है और इसकी लंबाई 19 फुट है।
इस कार के चक्के Aerodynamics (वायुगतिकी) हैं। कार में बैठने वाले पैंसेजर को ज्यादा लेगरूम मिलेगा। यानी लंबे लोगों को बैठने में आसानी होगी। इस लग्जरी कार में लगैज के लिए खास व्यवस्था की गई है। रोल्स रॉयस के इस कार दो लग्जरी शूटकेस होंगे। जिसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह मूव किया जा सकेगा।
कार में' Voice of Eleanor' नाम का एक वर्चुअल एसिस्टेंट लगा है, जो ड्राइवर के तौर पर काम करेगा। इसमें बैठे लोगों को जानकारियां मुहैया करेगा। इसके साथ ही इसमें सेंसर लगा लगा होगा। जो रेड कॉर्पेट के लिए खास व्यवस्था किया गया है।
कार में बैठने के लिए सिल्क सोफा सीट दिया गया है। इसके अलावा पैरों के नीचे मखमली कार्पेट बिछाई गई है। हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। बाहर की तरह इसका इंटीरियर भी काफी लग्जरी है।