Rolls Royce की पहली एसयूवी Cullinan का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जानें इस लग्ज़री कार की खासियत

By सुवासित दत्त | Updated: May 11, 2018 10:46 IST2018-05-11T10:46:43+5:302018-05-11T10:46:43+5:30

Rolls Royce Cullinan का नाम साउथ अफ्रीका के माइन से साल 1905 में निकाले गए एक 3,106 कैरट डायमंड के नाम पर रखा गया है।

Rolls Royce Cullinan SUV Makes Global Debut | Rolls Royce की पहली एसयूवी Cullinan का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जानें इस लग्ज़री कार की खासियत

Rolls Royce की पहली एसयूवी Cullinan का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जानें इस लग्ज़री कार की खासियत

HighlightsRolls Royce Cullinan में 6.75-लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगाया गया हैये इंजन 571 बीएचपी का जबरदस्त पावर और 850Nm का टॉर्क देता है

ब्रिटेन की अल्ट्रा-लग्ज़री कार निर्माता कंपनी Rolls Royce ने साल 2015 में ऐलान किया था कि वो जल्द ही एक एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 4 साल से भी कम समय में अपनी पहली एसयूवी Rolls Royce Cullinan का ग्लोबल डेब्यू कर दिया है। Rolls Royce Cullinan का नाम साउथ अफ्रीका के माइन से साल 1905 में निकाले गए एक 3,106 कैरट डायमंड के नाम पर रखा गया है।

Rolls Royce ने भारत में लॉन्च की सबसे महंगी कार, जानें क्या है इस शानदार की खासियत

Rolls Royce Cullinan का डिजाइन Rolls Royce Phantom से प्रेरित है। इस एसयूवी के फ्रंट में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाई गई है। कार में लगा सुसाइड डोर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। इस एसयूवी में 22-इंच के बड़े एलॉय व्हील लगाए गए हैं। कार का रियर भी खास है और साल 1930 की Rolls Royce कारों की याद दिलाता है।

Rolls Royce Cullinan को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर कंपनी Phantom का निर्माण करती है। ये अपने मुकाबले की Bentley Bentayga से ज्यादा बड़ी नज़र आती है। Rolls Royce Cullinan का व्हीलबेस 3,295mm है जिसकी वजह से कार की रियर सीट पर अच्छा खासा स्पेस मिलता है। इस एसयूवी का बूट स्पेस 560-लीटर का है जिसे रियर सीट को फोल्ड कर 1,930 लीटर का बनाया जा सकता है।

Rolls Royce Cullinan की केबिन भी Phantom की तरह ही नज़र आती है। यहां स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिग्नेचर एनालॉग क्लॉक और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। कार में नाइट विज़न, विज़न असिस्ट, डे-टाइम एंड नाइट-टाइम वाइल्ड लाइफ व पेडेस्ट्रियन वार्निंग, अलर्टनेस असिस्ट, 4 कैमरा सिस्टम, पैनारोमिक व्यू, हेलिकॉप्टर व्यू, एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल और कोलिज़न वार्निंग जैसे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है।

Rolls Royce Cullinan में 6.75-लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगाया गया है जो 571 बीएचपी का जबरदस्त पावर और 850Nm का टॉर्क देता है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। कार में रफ ट्रैक, ग्रेवल, वेट ग्रास, मड, स्नो और सैंड जैसे अलग अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। भारत में इस शानदार एसयूवी को इस साल के अंत तक का 2019 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में Rolls Royce Cullinan की अनुमानित कीमत 6 करोड़ रुपये से लेकर 7 करोड़ रुपये बीच बताई जा रही है।

Web Title: Rolls Royce Cullinan SUV Makes Global Debut

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे