Rolls Royce ने भारत में लॉन्च की सबसे महंगी कार, जानें क्या है इस शानदार की खासियत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 23, 2018 02:14 PM2018-02-23T14:14:49+5:302018-02-23T14:16:19+5:30

Rolls-Royce Phantom में नया 6.75-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगा है

Rolls-Royce Phantom Launched In India; Prices Start At ₹ 9.50 Crore | Rolls Royce ने भारत में लॉन्च की सबसे महंगी कार, जानें क्या है इस शानदार की खासियत

Rolls Royce ने भारत में लॉन्च की सबसे महंगी कार, जानें क्या है इस शानदार की खासियत

ब्रिटेन की मशहूर लग्ज़री कार कंपनी Rolls-Royce ने भारत में अपनी मशहूर कार Phantom के 8th जेनेरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कार होगी। Rolls-Royce Phantom के स्टैंडर्ड व्हीलबेस वेरिएंट की कीमत 9.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है वहीं, इसके एक्सटेंडेड व्हीलबेस वेरिएंट की कीमत 11.35 करोड़ रुपये रखी गई है। Rolls-Royce Phantom VIII को चेन्नई में आयोजित एक समारोह में लॉन्च किया गया।

Rolls-Royce Phantom के नए वर्जन को करीब 16 साल बाद लॉन्च किया गया है। न्यू-जेनेरेशन Rolls-Royce Phantom को कंपनी के नए अल्युमीनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसे 'Architecture of Luxury' नाम दिया है। नई रॉल्स रॉयस फैंटम पिछले मॉडल की तुलना में 77mm छोटी, 8mm लंबी और 29mm चौड़ी है।

Rolls-Royce Phantom में बड़े 24-स्लैट क्रोम ग्रिल, नया एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और नया टेललैंप लगाया गया है। कार की केबिन काफी प्रीमियम है और इसे साउंड प्रूफ बनाया गया है।

Rolls-Royce Phantom में नया 6.75-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगा है जो 563 बीएचपी, 900Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 8-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये कार महज़ 5.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

Web Title: Rolls-Royce Phantom Launched In India; Prices Start At ₹ 9.50 Crore

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे