Renault Kwid सुपरहीरो एडिशन लॉन्च को तैयार, जानें खासियत
By सुवासित दत्त | Updated: February 1, 2018 14:57 IST2018-02-01T14:56:39+5:302018-02-01T14:57:11+5:30
Renault अपनी मशहूर कार Kwid के सुपरहीरो एडिशन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

रेनो क्विड सुपरहीरो एडिशन
Renault ने अपनी मशहूर हैचबैक कार Kwid को साल 2015 में भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी समय समय पर कार के स्पेशल एडिशन मॉडल को लॉन्च करती रही है। अब कंपनी Renault Kwid के सुपरहीरो एडिशन को लॉन्च करने जा रही है। Renault Kwid Syperhero एडिशन को 5, फरवरी 2018 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस खास एडिशन को 'Captain America' और 'Iron Man' थीम पर तैयार किया गया है।
Renault ने Kwid के इस खास एडिशन की टीज़र इमेज अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जारी की है। अब ये उत्सुकता का विषय है कि इस कार में क्या खास मिलने वाला है। 'Captain America' और 'Iron Man' थीम के अलावा इस कार को कई दूसरे सुपरहीरो थीम पर भी तैयार किए जाएंगे।
Renault Kwid के इस खास एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कार 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इस कार में लगा 0.8-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन 53 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसमें लगा 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी का पावर और 91Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड के साथ AMT गियरबॉक्स लगाया गया है। बताया जा रहा है कि Renault Kwid Superhero एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है।