लाइव न्यूज़ :

भूले तो नहीं, नए लुक और इंजन के साथ आ रही है रेनॉ डस्टर, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर

By रजनीश | Updated: July 20, 2020 20:08 IST

कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए कुछ समय का इंतजार करना आपके लिए बेहतर हो सकता है। आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनियां नई कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

Open in App
ठळक मुद्देरेनॉ डस्टर के इस पॉवरफुल मॉडल में 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा।नई डस्टर 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।

कुछ साल पहले तक सड़कों पर राज करने वाली कार रेनॉ डस्टर (Renault Duster) अब एक बार फिर नए और दमदार अवतार में आने वाली है। यह कार टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। टर्बो इंजन वाली डस्टर को फरवरी की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। उसी समय से इस कार की लॉन्चिंग की चर्चा शुरू हो गई थी। अगस्त के आखिर में नई डस्टर के लॉन्चिंग की तैयारी है।

इंजन/पॉवररेनॉ डस्टर के इस पॉवरफुल मॉडल में 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 153 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

ट्रांसमिशननई डस्टर 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। निसान किक्स में पहले से ही यह पावरट्रेन दिया जा रहा है। नए टर्बो-इंजन के साथ डस्टर का मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाला मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

लुक/डिजाइनइंजन के अलावा नई डस्टर की डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें ग्रिल और फॉगलैम्प हाउसिंग पर रेड ऐक्सेंट्स दिए गए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। ऑटो एक्सपो में पेश किए गए डस्टर के मॉडल पर रेड कलर का नया लोगो, पीछे की तरफ कम क्लैडिंग और मोटे रूफ रेल्स दिए गए थे। 

इंटीरियरनई डस्टर में इंटीरियर भी नया देखने को मिलेगा। इंटीरियर का लेआउट और इसके फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही होंगे। इसके लुक को और ज्यादा स्पोर्टी बनाने के लिए इसमें रेड ऐक्सेंट्स दिए जाने की उम्मीद है।

टर्बो-इंजन वाली डस्टर में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, रूफ रेल्स, टिल्ट अजस्टेबल पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, इल्युमिनेटेड और कूल्ड ग्लवबॉक्स, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। स्टैंडर्ड मिलने का मतलब कि ये फीचर्स कार के लोअर वैरिएंट में भी मिलेंगे।

टॉप वेरियंट के फीचर्सएसयूवी के टॉप वेरियंट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर वॉश और वाइपर, हिल स्टार्ट असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर होंगे।

कीमतदरअसल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन है। ऐसे में इसकी कीमत 12 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।

टॅग्स :रीनॉल्टकारकार खरीदने की टिप्सएसयूवी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

क्राइम अलर्टRoad Accident: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फास्टैग की पेमेंट करने कार से उतरा शख्स, ट्रक ने टक्कर के बाद घसीटा; मौत

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

भारतDelhi Car Blast: कार ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन और लाल किला आज बंद, जानें क्या चांदनी चौक रहेगा खुला?

भारतDelhi Car Blast: लाल किले के पास धमाके का श्रीनगर से कनेक्शन, जानें कैसे जुड़े साजिश के तार

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें