आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। नरेंद्र मोदी के आज दुनिया भर में फैन हैं। नरेंद्र मोदी नई तकनीक का इस्तेमाल भी बखूबी करते हैं। मोदी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं और उन्हें खासकर एसयूवी पसंद आती हैं। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे और तब वो हमेशा Mahindra Scorpio से चला करते थे।
नरेंद्र मोदी को Mahindra Scorpio काफी पसंद है। लेकिन, प्रधानमंत्री बनने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें अपनी कार बदलनी पड़ी थी। लेकिन, आज भी कई बाद मोदी कभी-कभार Mahindra Scorpio की सवारी करते दिख जाते हैं। नरेंद्र मोदी जब प्रधानंत्री पद की शपथ लेने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे तब भी वो Mahindra Scorpio से ही वहां आए थे। Mahindra Scorpio में 2.2-लीटर mHawk डीज़ल इंजन लगा है जो 120 बीएचपी का पावर और 280Nm का टॉर्क देता है।
Mahindra Scorpio के बाद नरेंद्र मोदी अब Range Rover HSE और BMW 7 सीरीज़ 760 Li की सवारी करते हैं। ये दोनों ही कारें देश के प्रधानमंत्री के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई हैं। ये आर्मर्ड कारें हैं जिन्हें कई सुरक्षा तकनीकों से लैस किया गया है।
ये दोनों ही कारें हाई-सिक्योरिटी एडिशन हैं। ये दोनों ही कारें बुलेट प्रुफ हैं और इन पर AK47 की गोलियों का भी कोई असर नहीं होता। इसके अलावा इन कारों में 20-इंच बुलेट प्रूफ एलॉय के अलावा इंटर्नल ऑक्सिजन सप्लाई किट भी लगाया गया है ताकि इमरजेंसी की स्थिति में प्रधानमंत्री को कोई परेशानी ना हो।