आ गई मारुति की नई विटारा ब्रेजा, दिए गए ये स्पेशल फीचर्स, मात्र 11 हजार रुपये में कर सकते हैं बुकिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 12, 2020 15:18 IST2020-02-12T15:18:00+5:302020-02-12T15:18:00+5:30

सबसे जरूरी बात कार के माइलेज की बात करें तो इसका मैन्युअल गियरबॉक्स वाला मॉडल 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। स्मार्ट हाइब्रिड के साथ आने वाला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

new maruti suzuki vitara brezza petrol bookings open know price and launch details | आ गई मारुति की नई विटारा ब्रेजा, दिए गए ये स्पेशल फीचर्स, मात्र 11 हजार रुपये में कर सकते हैं बुकिंग

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनई ब्रेजा की कीमत 7 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकता है।नई ब्रेजा का मुकाबला टाटा की नेक्सॉन, ह्युंडई की वेन्यू, महिंद्रा की एक्सयूवी300, फोर्ड की इकोस्पोर्ट जैसी कारों से होगा।

मारुति सुजुकी अपनी काफी लोकप्रिय कार विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) को एक बार फिर कॉम्पैक्ट एसयूवी की कैटेगरी में मजबूती से खड़ा करने की तैयारी में है। दरअसल कुछ साल पहले तक विटारा ब्रेजा काफी लोकप्रिय कार रही लेकिन इसी कैटेगरी में ह्युंडई की वेन्यू, टाटा की नेक्सॉन सहित कई अन्य कंपनियों की लेटेस्ट फीचर्स से लैस कारों के आने से ब्रेजा पिछड़ने लगी। यही वजह है कि ब्रेजा को लेकर मारुति सुजुकी काफी आक्रामक है और ऑटो एक्सपो में कंपनी ने ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया। 

कंपनी के मुताबिक फिलहाल नई ब्रेजा पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। कंपनी इस कार को 18 फरवरी को लॉन्च करने की तैयारी में है। मारुति ने ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग भी शुरू कर दी है। नई ब्रेजा को आप मात्र 11 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं।

बात करें नई ब्रेजा में होने वाले बदलाव की तो इसके इंजन में बड़ा बदलाव हुआ है। नई ब्रेजा में BS6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। अभी तक यह कार 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी। डीजल इंजन के साथ आने वाली इस कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उतारने के पीछे कंपनी के उस फैसले को माना जा रहा है जिसमें मारुति ने कुछ महीनों पहले ही घोषणा किया था कि वह अप्रैल 2020 से डीजल इंजन वाली कारें बंद कर देगी।

नई ब्रेजा का इंजन मारुति की ही सेडान कार सियाज वाला ही 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन लिया गया है। यह इंजन 103 bhp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले मॉडल में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी मिलेगी। 

सबसे जरूरी बात कार के माइलेज की बात करें तो इसका मैन्युअल गियरबॉक्स वाला मॉडल 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। स्मार्ट हाइब्रिड के साथ आने वाला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

इंजन के साथ ही कार में कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। नए मॉडल में आपको ट्विन-स्लेट ग्रिल, नए डिजाइन के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, L-शेप वाले डीआरएल, 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील, नए डिजाइन वाली फॉग लैम्प हाउजिंग और बुल-बार स्टाइल स्किड प्लेट मिलेंगे। पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं।

नई ब्रेजा में नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम के जरिए अब लाइव ट्रैफिक, वॉइस रिकग्निशन, व्हीकल अलर्ट दिया जाएगा। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम पहले की तरह ऐंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपॉर्ट करता है।

बात करें नई ब्रेजा के कीमत की तो इसका दाम 7 लाख रुपये के आसपास रखा जा सकता है। अभी तक आने वाली डीजल इंजन वाले ब्रेजा की कीमत 7.63 लाख रुपये थी। आने वाली नई ब्रेजा का मुकाबला टाटा की नेक्सॉन, ह्युंडई की वेन्यू, महिंद्रा की एक्सयूवी300, फोर्ड की इकोस्पोर्ट जैसी कारों से होगा।

Web Title: new maruti suzuki vitara brezza petrol bookings open know price and launch details

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे