Honda Amaze का नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल लॉन्च के लिए तैयार है। इस कार को पहली बार साल 2013 में लॉन्च किया गया था। लेकिन, अब ये कार एक नए अवतार में आ रही है। खबरों के मुताबिक इस कार को मई 2018 में लॉन्च किया जाएगा।
नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर नई Honda Brio को भी तैयार किया जाएगा। नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze की बुकिंग शुरू, मई में होगी लॉन्च
हालांकि, इस कार को मई 2018 में लॉन्च होना है लेकिन इससे पहले ही नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze के फीचर्स का खुलासा हो चुका है। नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। कार का डिजाइन Honda Accord से प्रेरित है। इसमें नई ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर और एलईडी पोजिशन लाइट लगाई गई है। इसके अलावा कार में पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, नई एलॉय व्हील, Digipad 2.0, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
WR-V बनी Honda की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, अब तक बिके 50,000 से ज्यादा यूनिट
इसके अलावा कार में क्रूज़ कंट्रोल और कार के पेट्रोल वर्जन में ऑटोमेटिक ट्रांसिशन और पेडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा पुश-स्टार्ट/स्टॉप बटन भी लगा होगा। कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर इंजन लगा होगा जो 87 बीएचपी का पावर देता है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में नया 1.5-लीटर इंजन लगाया जाएगा जिसके बारे में ज्यादा जानकारी लॉन्च के वक्त ही मिल पाएगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।