अगले महीने लॉन्च होगा Ford EcoSport का S वेरीएंट, जानें क्या है इसकी ख़ासियत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 27, 2018 14:30 IST2018-04-27T14:30:49+5:302018-04-27T14:30:49+5:30

इसमें फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जिसमें एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और फोर्ड SYNC3 कनेक्टिविटी की सुविधा होगी, इसमें सनरुफ भी लगा होगा।

New Ford EcoSport S launching next month | अगले महीने लॉन्च होगा Ford EcoSport का S वेरीएंट, जानें क्या है इसकी ख़ासियत

अगले महीने लॉन्च होगा Ford EcoSport का S वेरीएंट, जानें क्या है इसकी ख़ासियत

Highlightsये कार Titanium + वेरीएंट से ऊपर के ट्रिम में होगी।इस कार की कैबिन का इंटीरीयर ब्लैक और अॉरेंज कलर में होंगे।

Ford अपनी मशहूर SUV Ecosport के S वेरीएंट को अगले महीने लॉन्च करने जा रही है। ये कार Titanium + वेरीएंट से ऊपर के ट्रिम में होगी।इससे पहले Ecosport Titanium+ कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट SUV स्लॉट की टॉप मॉडल कार थी। 

न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze की बुकिंग शुरू, मई में होगी लॉन्च

फीचर्स की बात करें तो नई Titanium+ S में कई कॉसमेटिक चेंज किये गए हैं। इसकी कीमत अपडेटेड फीचर्स के कारण थोड़ी ज्यादा होगी। इस कार की कैबिन का इंटीरीयर ब्लैक और अॉरेंज कलर में होंगे। इसमें फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जिसमें एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और फोर्ड SYNC3 कनेक्टिविटी की सुविधा होगी, इसमें सनरुफ भी लगा होगा।

इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 124 bhp का पावर और 170 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगा।

WR-V बनी Honda की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, अब तक बिके 50,000 से ज्यादा यूनिट

ग़ौरतलब है कि फोर्ड ने कल भारत में अपनी पहली CUV Ford FreeStyle को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5.07 लाख से शुरू होती है।

Web Title: New Ford EcoSport S launching next month

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fordफोर्ड