लाइव न्यूज़ :

नए BS6 इंजन के साथ आई युवाओं की चहेती रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बनी अब तक की सबसे सस्ती बुलेट, दिए गए ये नए रंग

By रजनीश | Published: March 04, 2020 8:58 AM

नई BS6 क्लासिक 350 को दो नए कलर ऑप्शन स्टेल्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक के साथ भी बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही यह बाइक अपने पुराने सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक कलर के साथ भी उपलब्ध रहेगी।

Open in App
ठळक मुद्देरॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में BS6 एमिशन नॉर्म्स वाला 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। बाइक में दिया गया इंजन 5250 आरपीएम पर 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। 

दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी BS6 एमिशन नॉर्म्स वाली क्लासिक 350 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक सिंगल चैनल ABS मॉडल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये रखी गई है। 

इस नई क्लासिक 350 के लॉन्च किए जाने के बाद यह सबसे सस्ती BS6 बुलेट है। यह नई BS6 बुलेट अपने पुराने BS4 इंजन वाले मॉडल की तुलना में लगभग 11,000 रुपये महंगी है। इस बाइक की डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

इंजनरॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में BS6 एमिशन नॉर्म्स वाला 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। इसमें भी फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है। बाइक में दिया गया इंजन 5250 आरपीएम पर 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। 

घट गया आउटपुटहालांकि नई BS6 बुलेट का आउटपुट BS4 वाले मॉडल की तुलना में थोड़ा कम किया गया है। बुलेट में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सिंगल एबीएस फीचर के साथ आने वाली नई BS6 बुलेट में कई नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। इनमें ऐश, रेडडिच रेड और चेस्टनट रेड शामिल हैं।

डयूल-चैनल ABS डयूल-चैनल ABS वाली क्लासिक 350 का बीएस6 मॉडल भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) है। ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आने वाली BS6 बुलेट की कीमत भी इसके BS4 ड्यूल चैनल एबीएस वाले मॉडल से करीब 11 हजार रुपये ज्यादा है। 

नए कलर ऑप्शन नई क्लासिक 350 को दो नए कलर ऑप्शन स्टेल्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक के साथ भी बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही यह बाइक अपने पुराने सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक कलर के साथ भी उपलब्ध रहेगी।

टॅग्स :रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350बाइक
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेViral Video: बाइक से नहीं उतरा कस्टमर, धक्का लगाता रहा चालक, देखें वीडियो

ज़रा हटकेस्टंट करने के दौरान अचानक हवा में उड़ी बाइक, फेमस यूट्यूबर के एक्सीडेंट का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

कारोबारहीरो मोटोकॉर्प को Harley-Davidson X440 के लिए 25,597 बुकिंग मिलीं

भारत'द बेंगलुरु किड' के नाम से मशहूर 13 साल के बाइक रेसर श्रेयस हरीश की हुई मौत, जानिए कैसे गई जान

कारोबारBMW की क्रूजर बाइक R18 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें