बेहतर माइलेज के साथ भारत में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Ertiga, जानें कीमत व खासियत
By धीरज पाल | Updated: November 22, 2018 14:14 IST2018-11-22T14:13:34+5:302018-11-22T14:14:12+5:30
Maruti Suzuki Ertiga की बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप Maruti Suzuki Ertiga की बुकिंग करना चाहते हैं तो मारुति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।

बेहतर माइलेज के साथ भारत में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Ertiga, जानें कीमत व खासियत
मारुति ने अपनी न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 10 वेरियंट में बाजार में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 7.44 लाख और टॉप वेरियंट की कीमत 10.90 लाख रुपये रखी गई है। इस कार को 21 नवंबर, 2018 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए Maruti Suzuki Ertiga की बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप Maruti Suzuki Ertiga की बुकिंग करना चाहते हैं तो मारुति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। Maruti Suzuki Ertiga की बुकिंग 11,000 रुपये से की जा रही है।
Maruti Suzuki Ertiga की लंबाई 4,395mm, चौड़ाई 1,735mm, और ऊंचाई 1,690mm है। वहीं, इसके व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है ये 2,740mm है। कार की ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। पेट्रोल वेरियंट की बात करें तो Maruti Suzuki Ertiga में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 105hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल डीजल वेरियंट में 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 4,400rpm पर 90hp की पावर और 1,750rpm पर 200Nm टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स की बात करें तो Maruti Suzuki Ertiga में नया प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया बंपर, नया फॉगलैंप, लगाया गया है। इसके अलावा कार में नया इलेक्ट्रिक ORVM, एलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप भी लगाया गया है। कार के टॉप एंड मॉडल में एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा और सेंसर, कीलेस एंट्री, स्टार्ट-स्टॉप बटन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
The moment is here, the #NextGenErtiga has arrived at an introductory price of Rs. 7,44,000/-. Get ready to move together in style with your loved ones. pic.twitter.com/jvO2qODAQS
— Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) November 21, 2018
न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया है। नई अर्टिगा के दोनों इंजन मारुति की SHVS हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आते हैं। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। वहीं, पेट्रोल वेरियंट में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार बेहतर माइलेज देगी। कंपनी के मुताबिक अर्टिगा पेट्रोल मैनुअल 19.34 kmpl तक का माइलेज देगी। वहीं, अर्टिगा पेट्रोल ऑटोमैटिक 18.69 kmpl और अर्टिगा डीजल मैनुअल 25.47 kmpl देगा।