जल्द लॉन्च होगा Maruti Suzuki Baleno का लिमिटेड एडिशन
By सुवासित दत्त | Updated: September 26, 2018 17:52 IST2018-09-25T11:43:23+5:302018-09-26T17:52:17+5:30
Maruti Suzuki Baleno का स्पेशल एडिशन अपने स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत के तुलना में करीब 35,000 रुपये महंगी होगा।

जल्द लॉन्च होगा Maruti Suzuki Baleno का लिमिटेड एडिशन
मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक Maruti Suzuki Baleno के लिमिटेड एडिशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। त्योहारों के मद्देनज़र कंपनी इस कार के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर रही है ताकि ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया जा सके।
Maruti Suzuki Baleno के लिमिटेड एडिशन में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। कार में कॉन्ट्रास्ट बॉडी किट लगाया जाएगा। इसके अलावा साइड बॉडी मोल्डिंग और रियर और साइड स्कर्ट भी लगाए जाएंगे। केबिन में भी मामूली बदलाव किए जाएंगे। इस स्पेशल एडिशन में स्पेशल डुअल टोन सीट कवर, 3डी फ्लोर मैट, स्मार्ट की फाइंडर और एल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट भी लगा होगा।
Maruti Suzuki Baleno के लिमिटेड एडिशन के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल इंजन लगा है जो 83.1 बीएचपी का पावर और 115Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावों के मुताबिक ये कार पेट्रोल इंजन के साथ 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल इंजन के साथ 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
बताया जा रहा है कि Maruti Suzuki Baleno का स्पेशल एडिशन अपने स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत के तुलना में करीब 35,000 रुपये महंगी होगा।