ये 3 हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट कार

By रजनीश | Updated: July 31, 2020 17:30 IST2020-07-31T17:30:09+5:302020-07-31T17:30:09+5:30

कार निर्माता कंपनियां अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कई कैटेगरी की कार बनाते हैं। इनमें हैचबैक, सेडान,सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी प्रमुख कैटेगरी हैं। लेकिन कारों की बिक्री के मामले में एंट्री लेवल हैचबैक कार सबसे आगे रहती हैं।

maruti suzuki alto s-presso renault kwid which one is the best selling entry level hatchback in june 2020 | ये 3 हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदेश की बड़ी कार कंपनी में से एक मारुति की ऑल्टो एंट्री हैचबैक सेगमेंट देखने को मिल रही है।एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में तीसरे नंबर पर है रेनॉ जो एक बड़े प्लेयर के तौर पर सामने आई है।

भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार कैटेगरी में में सबसे ऊपर हैचबैक कार हैं। तो आज हम आपको इसी कैटेगरी की वित्तवर्ष 2020-2021 की पहली तिमाही में उन कंपनियों और उनकी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। कहें तो अप्रैल से लेकर जून महीने तक में जिन 4 हैचबैंक कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है, हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Alto
देश की बड़ी कार कंपनी में से एक मारुति की ऑल्टो एंट्री हैचबैक सेगमेंट देखने को मिल रही है। वित्तवर्ष 2020-2021 की पहली तिमाही में मारुति ऑल्टो की 8804 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस दौरान एंट्री हैचबैक सेगमेंट में बिकने वाली कारों के कुल बाजार का 55 फीसदी हिस्सा ऑल्टो के पास रहा। औसतन यदि इन तीन महीनों में बाजार में 100 एंट्री लेवल हैचबैक कारों की बिक्री हुई तो उसमें 55 कार मारुति की ऑल्टो थी। 

Maruti Suzuki S-Presso
वित्तवर्ष 2020-2021 की पहली तिमाही में ही मारुति की एस-प्रेसो कार को लोगों ने पसंद किया। इस दौरान इसकी 3649 यूनिट्स बिक्री हुई। एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में कुल बाजार का 23 फीसदी हिस्सा एस-प्रेसो के पास रहा। मारुति की ऑल्टो और एस-प्रेसो को एक साथ शामिल कर दिया जाए तो एंट्री लेवले हैचबैक कारों में मारुति के पास कुल बाजार का 78 फीसदी हिस्सा है।

Renault Kwid
मारुति के बाद एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में रेनॉ एक बड़े प्लेयर के तौर पर सामने आई है। वित्तवर्ष 2020-2021 की पहली तिमाही में रेनॉ की कार क्विड की 3125 यूनिट्स बिक्री हुई। इस दौरान एंट्री हैचबैक सेगमेंट में बिकने वाली कारों के कुल बाजार का 19 फीसदी हिस्सा क्विड के पास रहा।

Web Title: maruti suzuki alto s-presso renault kwid which one is the best selling entry level hatchback in june 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Carकार