इन 4 नई कारों पर है मारुति सुजुकी का पूरा फोकस, कुछ पुरानी कारों का भी देखने को मिलेगा नया अवतार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 17:39 IST2019-10-25T17:39:45+5:302019-10-25T17:39:45+5:30
एमजी की हेक्टर और किया की सेल्टोस कार आने के बाद से पहले से बाजार में मौजूद कार निर्माता कंपनियों पर बेहतर कीमत में फीचर से भरपूर कार लॉन्च करने का दबाव भी बढ़ा है। ह्युंडई की एसयूवी कार इसका बेहतरीन उदाहरण है। इस कार को लोग पसंद भी कर रहे हैं।

प्रतीकात्मक फोटो
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में चल रही सुस्ती के बावजूद ग्राहकों के मिजाज का आंकलन करते हुये कार निर्माता कंपनियां नई कार लॉन्च कर रही हैं। कंपनियों को भरोसा है कि नई कारों से उनकी बिक्री बढ़ेगी। क्योंकि स्लो डाउन (मंदी) तो है हि लेकिन खबरें ये भी आती रही हैं कि हाल ही में बाजार में एंट्री मारने वाली एमजी हेक्टर और किया सेल्टोस को लोगों से बेहतर रिस्पांस मिला। इनके बेहतर बिक्री की वजह यह भी बताया जा रहा है कि ये कंपनियां बेहतर कीमत में फीचर से भरपूर कार उपलब्ध करा रहे हैं।
अब मारुति सुजुकी ने भी 4 नई कार लाने की तैयारी में है। इससे पहले कंपनी वैगनआर, प्रीमियम एमपीवी XL6 और छोटी एसयूवी एस-प्रेसो लॉन्च कर चुकी है।
नई सेलेरियो
मारुति सुजुकी की सेलेरियो को भले ही लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया लेकिन कंपनी नेस्ट-जेनरेशन सेलेरियो पर काम कर रही है। यह कार अगले साल लॉन्च हो सकती है। नई सिलेरियो को YNC कोड नाम दिया गया है। फर्स्ट-जनेरेशन सिलेरियो साल 2014 में लॉन्च हुई थी। साल 2017 में इसका माइल्ड-फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा गया।
य़ह भी पढ़े: हाईटेक फीचर बन रहे हैं कारों के लिये मुसीबत, कार में जिंदा था पीड़ित लेकिन चाहकर भी नहीं बचा सके लोग, कार कंपनी पर दर्ज कराया केस
नई सिलेरियो में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो स्विफ्ट, बलेनो, इग्निस और वैगनआर में है। कार मैन्युअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में आएगी। इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर इंटीरियर और स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नए फीचर्स मिलेंगे। नया मॉडल कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित हो सकता है जिस पर नये मॉडल वाली वैगन आर भी बनी है।
विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट
मारुति की विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। हालांकि, ह्यूंदै वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 की लॉन्चिंग के बाद इसे कड़ी टक्कर मिल रही है। इसे देखते हुए मारुति इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी में है। फेसलिफ्ट मारुति ब्रेजा पेट्रोल इंजन में आएगी, जबकि अभी यह सिर्फ डीलज इंजन में आती है।
नई ब्रेजा में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। इसमें नया बंपर, स्पोर्टी ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प और डीआरएल के साथ अपडेटेड हेडलैम्प मिलने की उम्मीद है। यह नई ब्रेजा साल के शुरुआत में ही लॉन्च हो सकती है।
वैगनआर
कंपनी ने हाल ही में आर्टिगा का प्रीमियम मॉडल XL6 लॉन्च की है। इसी तरह अब कंपनी वैगनआर का भी प्रीमियम मॉडल लाने की तैयारी में है। इसे XL5 नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मारुति वैगनआर 1.0-लीटर और 1.2-लीटर के दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है, जबकि एक्सएल5 में सिर्फ 1.2-लीटर वाला इंजन मिलेगा।
वैगन आर पर आधारित नये मॉडल का कैबिन ज्यादा प्रीमियम होगा और इसमें ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे। एक्सएल6 की तरह प्रीमियम वैगनआर का कैबिन भी पूरी तरह ब्लैक कलर में दिए जाने की उम्मीद है। यह कार भी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।
मारुति विटारा
विटारा इंटरनैशनल मार्केट में सुजुकी की लोकप्रिय कारों में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कंपनी विटारा एसयूवी को दोबारा भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। भारत में आने वाली विटारा नेस्क्ट-जेनरेशन मॉडल होगी। यह बोल्ड लुक और प्रीमियम इंटीरियर के साथ आएगी। यह एसयूवी साल 2020 के अंत तक भारत में लॉन्च की जा सकता है।