Maruti और दिल्ली सरकार मिलकर तैयार करेगी ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक

By सुवासित दत्त | Published: December 27, 2017 10:26 AM2017-12-27T10:26:03+5:302017-12-27T10:29:07+5:30

ये ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक दिल्ली के अलग अलग 12 जगहों पर बनाए जाएंगे जिन्हें अगले 6 महीने के अंदर तैयार कर लिया जाएगा।

Maruti, Delhi government to develop automated driving test tracks | Maruti और दिल्ली सरकार मिलकर तैयार करेगी ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक

मारुति सुजुकी

Highlightsइस समझौते के तहत कुल 12 ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक बनाए जाएंगेइन ट्रैक को 1 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगाये ट्रैक आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे

दिल्ली सरकार और Maruti Suzuki ने एक करार किया है जिसके तहत दोनों मिलकर दिल्ली के अलग अलग इलाकों में 12 ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निर्माण करेंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार और मारुति सुजुकी के बीच MoU पर साइन किया है। इस दौरान दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत मौजूद थे।

दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, इन ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक की मदद से ड्राइविंग तकनीक को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही इसकी मदद से ड्राइविंग लाइसेंस देना और भी आसान हो जाएगा। '

इस करार के तहत पहले ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक को 26 जनवरी के आसपास लॉन्च कर दिया जाएगा। ये ट्रैक सराय काले खान इलाके में बनाया जाएगा। इस ट्रैक में कई कैमरा और सेंसर लगे होंगे जिनके लिए औसतन 1 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ये ड्राइविंग ट्रैक 1 एकड़ जमीन पर बनाए जाएंगे।

ये ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक हौज खास, झारोड़ा कलां, द्वारका, मयूर विहार, प्रताप नगर, सूरजमल विहार, लोनी बॉर्डर, रोहिणी, राजा गार्डन और शकूर बस्ती इलाके में बनाए जाएंगे। इन सारे ट्रैक्स को अगले 6 महीने के अंदर तैयार कर लिया जाएगा।

Web Title: Maruti, Delhi government to develop automated driving test tracks

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे