बीते कई महीनों से महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई MPV की टेस्टिंग चल रही थी। कंपनी ने इस नई MPV को U321 कोडनेम दिया था। अब खबर है कि ये MPV लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी 31 जुलाई को इस नई कार के प्रोडक्शन नेम का खुलासा करने जा रही है। नाम के अलावा कंपनी इस MPV से जुड़ी कई अन्य जानकारियां भी साझा करेगी।
Mahindra U321 कंपनी की पहली पैसेंजर कार है जिसे Mahindra के नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर में डेवलप किया गया है। इस कार का प्रोडक्शन कंपनी के नासिक स्थित प्लांट में किया जाएगा। इस एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।
Mahindra U321 के लॉन्च के साथ ही कंपनी एक नया 1.5-लीटर डीज़ल इंजन भी पेश करेगी। ये इंजन 121hp का पावर और 300Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया जाएगा। कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वर्जन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Mahindra U321 7 और 8 सीटर ऑप्शन के साथ आएगी। कार में कई सारे अत्याधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग लाइट इत्यादि शामिल है। Mahindra U321 का भारत में मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga, Renault Lodgy और Toyota Innova Crysta से होगा।